Gold Price Today: आसमान छू रहीं सोने की कीमतें, बनाया नया रिकॉर्ड, आज भी 164 रुपये हुआ महंगा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने ने नया हाई बनाया है, इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना 19 मार्च को भी बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया, वहीं चांदी में भी तेजी देखने को मिली. आने वाले समय में इसकी कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है.
Gold rate today: जियो पॉलिटिकल अनिश्चितताओं और बढ़ते व्यापारिक तनावों के चलते सोना लगातार उछाल मार रहा है. घरेलू स्तर पर सोने की कीमतें ₹88,852 के स्तर को पार कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने 3,000 डॉलर का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर गया है. 19 मार्च को भी सोने में तेजी जारी है. MCX पर बुधवार को सोना 114 रुपये की बढ़त के साथ 88,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. सुबह 9:15 बजे तक ये 164 रुपये की बढ़त के साथ 88,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी की भी चमक बरकरार है. एमसीएक्स पर आज ये 70 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 101,339 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता नजर आया. पेटीएम में अभी सोने के भाव 9203.49 प्रति 10 ग्राम है.
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 18 मार्च को 99.9% प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 88101 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 99.5% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 87748 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की थी, जबकि 91.6% शुद्धता वाले सोने की कीमत 80701 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी 18 मार्च को सोने ने रिकॉर्ड बनाया है. स्पॉट गोल्ड की कीमत $3,018.66 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स $3,027 के आसपास रहे.
इस साल 14% उछला सोना
सोने की कीमतों में इस साल अब तक 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई है. यह बढ़ोतरी भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच हुई है. जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल शुरू होने के बाद से सोने ने 14 बार रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई. उनकी टैरिफ नीतियों से पैदा हुई आर्थिक चिंताओं ने सोने की मांग को और बढ़ाया. इसके साथ ही, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स चार महीने के निचले स्तर पर आ गया है. इसके अलावा मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी जारी, 306 रुपये हुआ महंगा, चांदी की भी चमक बरकरार
फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी निगाहें
निवेशक अब 19 मार्च यानी आज होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले और ब्याज दर के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. यह फैसला सोने की कीमतों पर बड़ा असर डाल सकता है. अगर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो सोने की चमक और बढ़ सकती है. वहीं भारत में चैत्र नवरात्रि और शादी सीजन शुरू होने की वजह से सोने की मांग बढ़ सकती है, जिससे कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है.