Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, 135 रुपये लुढ़का, ट्रंप टैरिफ वॉर से बाजार में अनिश्चितता

यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से दूसरे देशों पर लगाए गए टैरिफ से कई देश नाराज हैं. चीन ने भी इसके खिलाफ पलटवार करते हुए अमेरिकी सामानों पर शुल्‍क लगाया है. यूएस में छिड़े टैरिफ वॉर से बाजार में अनिश्‍चितता का महौल है. हालांकि 5 मार्च को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

आज क्या है सोने का भाव. Image Credit: Tv9

Gold Price Today: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ लगाए गए टैरिफ ने नई जंग छेड़ दी है. इस वॉर में चीन भी उतर आया है. उसने भी यूएस पर पलटवार करते हुए वहां की कई चीजों पर शुल्‍क लगा दिया है. दुनिया में छिड़े इस टैरिफ जंग ने वैश्विक बाजारों को झकझोर दिया है. जिसके चलते अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों ने सुरक्षित ठिकाने की तलाश में सोने की ओर रुख किया है, हालांकि 4 मार्च को सोने में दिखी तेजी 5 मार्च को जारी नहीं रही. MCX पर सोना 135 रुपये लुढ़कर 85,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक 4 मार्च यानी मंगलवार को सोना सुबह बढ़त के साथ खुला था. निवेश की मांग बढ़ने से मंगलवार को सोना 89,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,100 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड भी बढ़कर 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

पेटीएम में क्‍या है सोने के भााव?

MCX के अलावा पेटीएम में सोने के भाव की बात करें तो अभी ये 8870.35 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

चांदी में भी दिखी थी तेजी

सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख है. मंगलवा को ये 1,500 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि 3 मार्च को चांदी 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

यह भी पढ़ें: Hero से पहली बार छिन गया ताज, नहीं रही नंबर 1; जानें अब कौन बना सरताज

गलोबल लेवल पर क्‍या है हाल?

ग्‍लोबल स्‍तर पर सोने के भाव की बात करें तो ये 2,908.76 डॉलर प्रति औंस ट्रेड कर रहा है. जबकि कल अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 32.70 डॉलर या 1.13 फीसदी बढ़कर 2,933.80 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया था.