सोने की कीमतों में उठा-पटक जारी! जानिए इस हफ्ते का पूरा रिपोर्ट कार्ड

इस हफ्ते सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसने निवेशकों को असमंजस में डाल दिया. दीर्घकालिक निवेश के लिए सोना एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है, लेकिन शॉर्ट टर्म में कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है. जानिए इस हफ्ते के गोल्ड मार्केट की पूरी रिपोर्ट!

हफ्तेभर में कभी तेजी, कभी गिरावट Image Credit: FreePik

Gold Price Weekly Report: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी कीमतें स्थिर रहीं, तो कभी अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई और हफ्ते के अंत में फिर गिरावट देखने को मिली. ऐसे में निवेशकों और ग्राहकों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर सोने के दाम किन वजहों से प्रभावित हो रहे हैं? इस हफ्ते की कीमतों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि वैश्विक बाजार के संकेतों, ब्याज दरों और निवेश धारणा ने इसकी कीमतों को खासा प्रभावित किया. आइए जानते हैं, बीते सप्ताह गोल्ड मार्केट का हाल.

सोने के दाम में उतार-चढ़ाव: दिन-ब-दिन कैसा रहा ट्रेंड?

  1. सोमवार, 3 मार्च 2025: हफ्ते की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही. 24 कैरेट सोने का दाम 8678.3 रुपये प्रति ग्राम था, जो 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ खुला. 22 कैरेट सोना ₹7956.3 प्रति ग्राम पर रहा.
  2. मंगलवार, 4 मार्च 2025: इस दिन कीमतें स्थिर रहीं. किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ जिससे निवेशकों को राहत मिली.
  3. बुधवार, 5 मार्च 2025: अचानक सोने के भाव में 780 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई और 24 कैरेट सोने की कीमत 8756.3 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई. यह बढ़त निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हुई.
  4. गुरुवार, 6 मार्च 2025: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. 24 कैरेट सोना 8816.3 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंचा, जो 600 रुपये की बढ़त को दर्शाता है.
  5. शुक्रवार, 7 मार्च 2025: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन मंदी के साथ बंद हुआ. 24 कैरेट सोना 8765.3 रुपये प्रति ग्राम हो गया, जो कि 510 रुपये की गिरावट थी.

किन फैक्टर्स ने गोल्ड मार्केट को प्रभावित किया?

गोल्ड मार्केट में उतार-चढ़ाव के पीछे कई कारक जिम्मेदार रहे.

  • वैश्विक आर्थिक अस्थिरता: डॉलर इंडेक्स में बदलाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों का असर सोने की कीमतों पर पड़ा.
  • ब्याज दरों का प्रभाव: अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को लेकर दिए गए संकेतों ने सोने की मांग को प्रभावित किया. जब ब्याज दरें बढ़ती हैं, तो निवेशक गोल्ड की बजाय बॉन्ड और अन्य निवेश विकल्पों की ओर बढ़ते हैं.
  • बाजार में निवेश धारणा: सोने को हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता है लेकिन जब बाजार में अनिश्चितता रहती है, तो निवेशक इसमें ज्यादा पैसा लगाते हैं, जिससे कीमतों में उछाल आता है.
  • शादी सीजन: भारत में शादियों और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमतें भी प्रभावित होती हैं.
  • डॉलर और रुपया एक्सचेंज रेट: रुपया कमजोर होता है तो आयात महंगा हो जाता है, जिससे सोने की कीमतें बढ़ती हैं.

उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें कैसी रहीं?

दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और अमृतसर में सोने की कीमतों में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिला.

  • दिल्ली: 7 मार्च को ₹87653/10 ग्राम, जबकि 1 मार्च को ₹87003/10 ग्राम था.
  • जयपुर: 7 मार्च को ₹87646/10 ग्राम, जबकि 1 मार्च को ₹86996/10 ग्राम था.
  • लखनऊ: 7 मार्च को ₹87669/10 ग्राम, जबकि 1 मार्च को ₹87019/10 ग्राम था.
  • चंडीगढ़: 7 मार्च को ₹87662/10 ग्राम, जबकि 1 मार्च को ₹87012/10 ग्राम था.
  • अमृतसर: 7 मार्च को ₹87680/10 ग्राम, जबकि 1 मार्च को ₹87030/10 ग्राम था.

यह भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े दानवीरों में से एक ने अपनी बेटी के लिए खोला खजाना, दे दी इतनी संपत्ति

क्या आगे सोने के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे?

विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है. अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेत मिलते हैं तो सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर, यदि डॉलर मजबूत होता है और ब्याज दरें स्थिर रहती हैं तो सोने की कीमतें दबाव में आ सकती हैं.