20000 रुपये महंगा हो गया सोना, एक साल में गोल्ड की कीमतों ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

Gold Price Hike: सोने की कीमतें इस कदर उछली हैं कि सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. भारत में गोल्ड कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले एक साल में गोल्ड के भाव में बंपर तेजी आई है. गोल्ड के रेट में आ रही तेजी के पीछे क्या फैक्टर्स हैं.

सोने की कीमतों में बंपर तेजी. Image Credit: Getty image

Gold Price Hike: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 170 रुपये बढ़कर 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई. लगातार सातवें दिन सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को सोने की कीमतें 82,730 पर बंद हुई थीं. साल भर की तेजी ने सोने को 20,180 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा कर दिया. फरवरी 2024 से सोने की कीमतों में 32 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. तब सोने की कीमत 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

सोने की कीमतों में इजाफा

99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में पिछले हफ्ते 2,320 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में 500 रुपये की गिरावट आई और यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सर्राफा व्यापारी सोने की कीमत में आई इस तेजी की वजह, ज्वेलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ी मांग और पॉजिटिव ग्लोबल रुख को बता रहे हैं. फ्यूचर कारोबार में MCX पर फरवरी के सोने के कॉन्ट्रैक्ट 19 रुपये बढ़कर 79,583 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए.

क्यों बढ़ रही है कीमत

कमोडिटी के जानकारों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और महंगाई दर के दबाव के बीच सुरक्षित एसेट की मांग को तेजी से बढ़ावा मिला है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों से जियो-पॉलिटिकल फैक्टर को तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 220 करोड़ के IPO पर टूट पड़े निवेशक, GMP 100 रुपये के पार; अभी निवेश करने का है मौका

ट्रंप की कनाडा और मैक्सिको पर संभावित 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा ने व्यापार तनाव को बढ़ा दिया है, जिससे महंगाई दर की चिंताएं बढ़ गई हैं. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत डॉलर में तय होती है. अमेरिकी करेंसी में गिरावट से अन्य मुद्राओं में भी सोने की कीमत आकर्षक हो जाती है, जिससे इसकी मांग बढ़ती है.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड

इंटरनेशनल बाजारों में कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर $13.20 या 0.48% की गिरावट के साथ $2,757.70 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. कॉमेक्स पर चांदी फ्यूचर 1.03% गिरकर $31.10 प्रति औंस पर आ गई .