अमेरिका-चीन की ट्रेड वॉर का तगड़ा झटका, सोना लुढ़का, चांदी हुई सस्ती; जानिए आज के ताजा भाव

ट्रेड वॉर का असर अब आपकी जेब पर भी पड़ने लगा है. शनिवार को बाजार में कुछ ऐसा हुआ जिसने निवेशकों को चौंका दिया. जानिए क्या है ताजा हालात और क्या इसका असर आपकी अगली खरीदारी पर पड़ सकता है.

सोने के दाम में गिरावट Image Credit: Money9 Live

Gold and Silver Price Today: ट्रेड वॉर का असर अब सिर्फ शेयर बाजार तक सीमित नहीं रहा. इस बार इसकी गूंज सीधे आपके सोने और चांदी के दामों पर पड़ी है. अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर ने गोल्ड के बाजार में हलचल मचा दी है. निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है और इसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर देखने को मिला है.

05 अप्रैल 2025 को, अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का एक्सट्रा शुल्क लगाया. इस फैसले के बाद व्यापार युद्ध को हवा मिली और सोने की कीमत गिरने लगी. मुंबई में शनिवार को 22 कैरेट सोने का भाव 83,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 91,630 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया.

दूसरे राज्यों में क्या है सोने का भाव?

शहर22 कैरेट आज (₹)24 कैरेट आज (₹)18 कैरेट आज (₹)
चेन्नई₹8,310₹9,066₹6,845
मुंबई₹8,310₹9,066₹6,799
दिल्ली₹8,325₹9,081₹6,812
कोलकाता₹8,310₹9,066₹6,799
बेंगलुरु₹8,310₹9,066₹6,799
हैदराबाद₹8,310₹9,066₹6,799
केरल₹8,310₹9,066₹6,799
पुणे₹8,310₹9,066₹6,799
सोर्स- Goodreturns.in

यह भी पढ़ें: Citi का अनुमान RBI इस साल तीन बार घटाएगा ब्याज दर, क्या टैरिफ की जंग में आपकी जेब बनेगी ‘विजेता’?

चांदी भी हुई सस्ती

केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी कीमतों की होड़ में पिछड़ गई है. आज सुबह चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. यह गिरावट भी निवेशकों की बेचैनी और बाजार की अनिश्चितता को दर्शाती है.

भारत में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार, आयात शुल्क, करों और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति जैसे कई कारकों से प्रभावित होते हैं. अमेरिकी टैरिफ और चीन की प्रतिक्रिया ने बाजार को अस्थिर कर दिया है जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है.