सोने ने छुआ नया शिखर! फेड पॉलिसी और ट्रंप की नीतियों ने बढ़ाया दाम, कीमतें 88700 रुपये के पार
अमेरिकी टैरिफ विवाद और फेडरल रिजर्व की संभावित मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $2,990.21 (₹88750 प्रति 10 ग्राम) तक पहुंच चुका है. क्या यह तेजी जारी रहेगी या जल्द गिरावट आएगी? जानिए पूरी जानकारी.

Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. शुक्रवार को सोना $2,990.21 (₹88,750 प्रति 10 ग्राम) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो गुरुवार और शुक्रवार को पहले बने उच्चतम स्तर को भी पार कर गया. अमेरिकी टैरिफ विवाद और फेडरल रिजर्व की संभावित मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों ने निवेशकों को सुरक्षित संपत्ति (Safe Haven) के रूप में सोने की ओर आकर्षित किया.
अमेरिकी टैरिफ विवाद से बढ़ी अनिश्चितता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक व्यापार नीतियों और यूरोपीय यूनियन (EU) के जवाबी शुल्क ने आर्थिक माहौल को अस्थिर बना दिया है. ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर शुल्क बढ़ाने के बाद, यूरोपीय यूनियन ने अमेरिकी व्हिस्की पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया. इसके जवाब में ट्रंप ने यूरोपीय शराब और स्पिरिट्स पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी.
बाजार में इस तनाव के वजह से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और उन्होंने सोने में भारी निवेश करना शुरू कर दिया है. आमतौर पर, राजनीतिक अस्थिरता और महंगाई बढ़ने की आशंका के बीच सोने की मांग बढ़ती है.
फेडरल रिजर्व की नीति और महंगाई के आंकड़े
अमेरिकी श्रम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में होलसेल महंगाई दर स्थिर रही, जबकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) जनवरी में 0.5 फीसदी बढ़ने के बाद फरवरी में 0.2 फीसदी की दर से बढ़ा. इसका सीधा अर्थ यह है कि फेडरल रिजर्व आगामी मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों को 4.25-4.50 फीसदी के दायरे में बनाए रख सकता है.
कम ब्याज दरों वाले माहौल में नॉन-यील्डिंग बुलियन (सोना) को ज्यादा फायदा होता है, क्योंकि यह ब्याज नहीं देता लेकिन अनिश्चित आर्थिक परिस्थितियों में एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना रहता है.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें $2,990.21 (₹88,750 प्रति 10 ग्राम) पर पहुंचीं.
- भारतीय बाजार में सोना 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है.
- डॉलर में मजबूती और आयात लागत बढ़ने से भारतीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.
- चांदी 0.3% गिरकर $33.7 (₹89,500 प्रति 10 ग्राम) पर पहुंची.
- प्लैटिनम 0.3% बढ़कर $994.80 (₹82,300 प्रति 10 ग्राम) पर कारोबार कर रहा है.
- पैलेडियम में 0.7% की तेजी आई और यह $964.63 (₹79,800 प्रति 10 ग्राम) पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नहीं देना होगा 1.23 करोड़ की कमाई पर कोई इनकम टैक्स? ट्रंप की योजना को लेकर बड़ा दावा
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ नीतियां, वैश्विक मंदी की आशंका और ब्याज दरों में संभावित कटौती सोने की कीमतों को और ऊपर ले जा सकती हैं. अगर आने वाले महीनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो सोने की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है.
Latest Stories

Blinkit की जॉब पोस्ट पर एक दिन में 13,451 आवेदन, सोशल मीडिया में बेरोजगारी की सच्चाई पर छिड़ी बहस

1 लाख करोड़ की भुजिया! Haldiram और Temasek डील पर Anupam Mittal ने किया मजेदार कमेंट

Tariff War: ट्रंप की धमकियों पर वाणिज्य मंत्रालय की दो टूक, निर्यातकों के हितों की रक्षा करेगा भारत
