सोने का सुनहरा सफर जारी, चांदी ने भी दिखाई चमक, जानें कब होगी कीमतों में और बढ़ोतरी

भारत द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने पर केंद्रीय बैंक की खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जानिए दिसंबर तक कितनी पहुंच सकती है सोने की कीमत.

सोने का सुनहरा सफर जारी, चांदी ने भी दिखाई चमक Image Credit:

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन उछाल जारी रहा, जिसका मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में तेजी है. यूक्रेन युद्ध के बाद शुरू हुई यह तेजी अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती से और भी रफ्तार पकड़ चुकी है. यह कटौती पिछले चार सालों में पहली बार की गई है.

कीमतें कहां तक जा सकती हैं?

विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी दिसंबर तक जारी रह सकती है और सोने की कीमत 2,800 से 3,000 डॉलर प्रति आउंस ( 7,550 से 8,000 रुपए प्रति ग्राम) तक पहुंच सकती है. इस साल अब तक सोने की कीमत में 29% की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि पिछले साल 20% की वृद्धि देखी गई थी.

सोने-चांदी की ताजा कीमतें

शुक्रवार को सोने की कीमत में 35 रुपये प्रति ग्राम की बढ़ोतरी हुई, जिससे शुद्ध सोने की खुदरा कीमत 7,575 रुपये प्रति ग्राम हो गई. इसी तरह, चांदी की कीमत में भी 1,705 रुपये प्रति किलो की उछाल आई, जिससे इसकी कीमत 92,522 रुपये प्रति किलो हो गई. यह जानकारी भारतीय बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

वैश्विक बाजार में सोने का प्रदर्शन

जब से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दर कटौती की उम्मीदों ने जोर पकड़ा है, सोने ने वैश्विक बाजारों में बेहतर प्रदर्शन किया है. वर्तमान में यह 2,691 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड हो रहा है. साल के अंत तक सोने की ट्रेडिंग 2,700 डॉलर प्रति आउंस का लक्ष्य रखा गया था जो पहले ही पूरा हो चुका है.

क्या हैं आगे की संभावनाएं?


विश्लेषकों के मुताबिक, आगामी महीनों में सोने की कीमतें 2,500 से 2,800 डॉलर प्रति आउंस के दायरे में रह सकती हैं. 2023 में औसतन 1,943 डॉलर प्रति आउंस की तुलना में सोने की वर्तमान कीमत काफी ज्यादा हैं. अमेरिकी फेड की दर कटौती और वैश्विक तनाव के बीच सोने की कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी. हालांकि, अगर आगामी अमेरिकी चुनावों में ट्रंप जीतते हैं तो अमेरिकी डॉलर मजबूत हो सकता है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव पड़ सकता है. पश्चिम एशिया में जारी तनाव, निवेशकों की बढ़ती मांग, और चीन और भारत द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने पर केंद्रीय बैंक की खरीदारी से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.