27 नवंबर को फिर घटे सोने के दाम, जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Prices Today: सोने के भाव में बड़ी गिरावट आई है. अगर शादी के लिए गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो चेक करें आज क्या है गोल्ड का दाम? एक्सपर्ट के अनुसार, सोने का भाव 2,600 डॉलर प्रति औंस से लेकर 2,700 डॉलर प्रति औंस की रेंज में कारोबार कर सकता है.

सोने के भाव में बड़ी गिरावट Image Credit: Getty Images Creative

इन दिनों सोने के दामों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोना कभी सस्ता तो कभी महंगा हो जा रहा है. लेकिन जो भी हो भारत समेत दुनियाभर में सोना अभी भी सबसे ज्यादा सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसमें सबसे खास बात यह भी कि सोने में निवेश के कई ऑप्शन मिलते हैं. अगर आप शादी के लिए या सोने में निवेश का सोच रहे हैं तो पहले उसकी कीमत के बारे में जान लीजिए, और ये भी कि कैसे सोने की कीमतें लगातार उतार चढ़ाव का दौर देख रही है.

बुधवार, 27 नवंबर को सोने की कीमतें एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं, क्योंकि निवेशक दिसंबर में फेडरल रिजर्व दर में कटौती की संभावना का अनुमान लगाने के लिए अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2,635.56 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जो कि 9 डॉलर प्रति औंस के मामूली दायरे में चल रहा है. अमेरिकी सोना वायदा 0.6% की मामूली बढ़त के साथ 2,635.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, सोने का भाव 2,600 डॉलर प्रति औंस (75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेकर 2,700 डॉलर प्रति औंस (77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम) की रेंज में रह सकता है.

भारत में क्या है सोने का दाम?

भारत में, 24 कैरेट सोने का दाम 1,310 रुपये गिरकर 7,740.3 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया है, यानी 10 ग्राम सोने का भाव 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो यह 1,200 रुपये गिरकर 7,096.3 प्रति ग्राम पर आ गया. इसका मतलब 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का दाम 70,960 रुपये है.

यह भी पढ़ें: क्या रद्दी हो जाएगा आपका पुराना पैन कार्ड, नए के लिए करना होगा ये काम