शादी के सीजन में सोना धड़ाम, 6000 तक हुआ सस्ता, खरीदने का है मौका

Gold Prices Today: दिवाली के बाद से शुरू हुआ शादी का सीजन सोने की मांग के साथ इसकी कीमतें भी बढ़ा सकता है. लेकिन फिलहाल सोने का दाम गिरा है. यहां चेक करें MCX समेत क्या है दिल्ली, मुंबई में सोने का दाम?

सोना हुआ सस्ता Image Credit: Getty image

देशभर में त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है. दिवाली से पहले सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे ऐसे में शादी के लिए गहने खरीदने वालों ने इंतजार किया ताकि कीमतों में कुछ गिरावट आए. अब ऐसे लोगों का इंतजार पूरा हो गया है क्योंकि सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है. क्या यही है सोना खरीदने का सुनहरा मौका, यहां कीमतें चेक करें और अपने लिए तय करें.

सोने की कीमतों में भारी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. 15 नवंबर को MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 870 रुपये गिरा जो 73,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. दिवाली के समय से तुलना करने पर सोने के भाव में 6000 रुपये की बड़ी गिरावट आई है, 30 अक्टूबर 2024 को भाव 79,535 रुपये का था. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई है.

यही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड प्राइस में भी गिरावट है. 16 नवंबर को यह 2,563 डॉलर प्रति औंस है. आमतौर पर ऐसा ही देखने को मिलता है जब-जब डॉलर मजबूत होता है तब-तब सोने की डिमांड गिरती है और फिर उसकी कीमतें. अमेरिका की अर्थव्यवस्था से जुड़े अच्छे आंकड़ों की वजह से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है.

हालांकि एक्सपर्ट यह भी मानते हैं कि अगले महीने अगर RBI ब्याज दरों में कटौती करती है तो सोने की कीमतों में फिर उछाल आ सकता है. यही नहीं दुनिया में दो जगहों पर संघर्ष बने रहने के कारण भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.

24 कैरेट सोने का भाव कितना?

सर्राफा बाजार में भी सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. गुड रिटर्न्स के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 6,935 प्रति ग्राम है, वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 6,950 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 75,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 6,935 रुपये प्रति ग्राम है और 24 कैरेट का भाव 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में भी दिल्ली के मुकाबले भाव कम है. 22 कैरेट सोना 6,935 प्रति ग्राम है और 24 कैरट सोने के भाव 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

वेडिंग सीजन के चलते सोने की मांग में तेजी आ सकती है जिससे इसकी कीतमें भी उछल सकती है. ऐसे में आज सोना खरीदना आपके लिए कितना महंगा या सस्ता हो सकता है, इस पर आप विचार कर सकते हैं.