Gold Prices Today: गोल्ड की कीमतों में तेजी, MCX पर 117 रुपये चढ़ा सोना, जानें रिटेल भाव
पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोने में तेजी लौट आई है. 3 मार्च के बाद मंगलवार को भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. एमसीएक्स पर ये 117 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.
Gold Prices Today: पिछले हफ्ते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद सोमवार यानी 3 मार्च को इसमें उछाल देखने को मिला था. MCX पर ये 0.4% की बढ़त के साथ 85,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 4 मार्च की सुबह 9 बजे MCX पर सोने के भाव में 0.13% की बढ़त देखने को मिली, जिससे इसके भाव बढ़कर 85,499 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को सोने की कीमत 2889.99 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया.
डिजिटल सोने की कीमत
डिजिटल गोल्ड की बात करें तो पेटीएम के अनुसार 4 मार्च की सुबह 8:52 बजे तक 24 कैरेट डिजिटल सोने की कीमत 8876.86 रुपये प्रति ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोना 8138.2 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया.
घरेलू बाजार में कितना है सोने का दाम?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक घरेलू बाजार में 3 मार्च की शाम को 91.6 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 77911 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की थी. वहीं 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 85056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. जबकि 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 84715 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
पिछले हफ्ते कैसा रहा प्रदर्शन?
पिछले हफ्ते 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सोने के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 99.9 फीसदी शुद्धता (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोने की कीमत 1,344 रुपये घट गई. इसमें 1.56% की गिरावट देखने को मिली. जबकि 99.5 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 1,339 रुपये की गिरावट आई है यानी इसमें भी 1.56% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 91.6 शुद्धता यानी 22 कैरेट वाले 10 ग्राम गाेल्ड की कीमत में 1,231 रुपये की गिरावट देखने को मिली.