Gold Price Today: सोने की कीमत 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची, चांदी ₹2,300 उछली
सोने और चांदी की कीमतों में इस उछाल का मुख्य कारण रुपये की कमजोरी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी और महंगाई से जुड़े आंकड़े रहे हैं. आने वाले दिनों में बुलियन मार्केट पर अमेरिकी आर्थिक नीतियों और डेटा का असर दिखाई देगा.
Gold Price Hike: सोने की कीमतों में फिर तेजी आई है. गुरुवार, 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर ₹81,300 प्रति 10 ग्राम हो गई है. यह पिछले दो महीनों का उच्चतम स्तर है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वैलर्स और रिटेल विक्रेताओं की ताजा खरीदारी और रुपये की कमजोरी के कारण सोने के दाम में यह तेजी आई है.
एक दिन पहले, बुधवार को सोना 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर ₹80,900 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि पिछला बंद भाव ₹80,400 प्रति 10 ग्राम था.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग का ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
चांदी में भी बड़ा उछाल
सोने के साथ चांदी का दाम भी उछला है. चांदी के दाम ₹2,300 बढ़कर ₹94,000 प्रति किलो हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को यह ₹91,700 प्रति किलो पर बंद हुई थी.
MCX पर सोने और चांदी का प्रदर्शन
फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के वायदा अनुबंध में ₹297 या 0.38% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹79,007 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. मार्च डिलीवरी के लिए चांदी ₹654 या 0.7% बढ़कर ₹93,510 प्रति किलो हो गई है.
रुपये की कमजोरी का असर
गुरुवार को रुपया 16 पैसे गिरकर ₹86.56 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ है. अमेरिकी डॉलर की मजबूती, कच्चे तेल की ऊंची कीमतें और विदेशी फंड निकासी ने रुपये पर दबाव डाला है.
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी
Comex गोल्ड फ्यूचर्स $19.70 या 0.72% बढ़कर $2,737.50 प्रति औंस पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 1.28% बढ़कर $31.94 प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
कीमतों में क्या है तेजी का कारण?
LKP Securities के विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा कि रुपये की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मजबूती के कारण MCX पर सोने ने ₹79,000 का स्तर पार कर लिया है. US CPI डेटा (महंगाई दर) के उम्मीदों के मुताबिक आने के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. अपेक्षा से कम कोर CPI ने सोने को और समर्थन दिया है.
क्या है आगे की राह?
HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी बाजार के महत्वपूर्ण आर्थिक डेटा, जैसे रिटेल सेल्स और Philadelphia Fed Manufacturing Index, पर बाजार की नजर रहेगी. ये आंकड़े बुलियन की कीमतों की दिशा तय करेंगे.
साथ ही ट्रंप प्रशासन की संभावित आर्थिक नीतियां, जैसे टैक्स कटौती और ऊंचे टैरिफ, महंगाई बढ़ा सकती हैं, जिससे सोने की मांग को बल मिलेगा.