Gold Rate All Time High: 91,250 रुपये पहुंचा भाव, क्या इसी महीने पहुंच जाएगा 1 लाख के पार?

Gold Rate लगातार नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचता जा रहा है. मंगलवार 18 मार्च को भी दिल्ली में सोने का भाव 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को शेयर बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस तरह शेयर बाजार बढ़ने पर सोने का भाव कमजोर होने की धारणा भी गलत साबित हो रही है. इसके साथ ही सवाल उठ रहा है कि क्या इसी महीने सोने का भाव 1 लाख रुपये पार हो जाएगा?

ट्रंप के टैरिफ वार के चलते सोने के भाव में लगातार तेजी आ रही है. Image Credit: Money9live

All India Saraf Association के मुताबिक मंगलवार 18 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 500 रुपये का जोरदार उछाल आया. इस तरह सोने का भाव बढ़कर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबक सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी स्टॉकिस्टों और रिटेल कारोबारियों की तरफ से लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुझान के कारण आई है. हालांकि, इस दौरान हालांकि, चांदी की कीमतें 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं, जो भी एक ऐतिहासिक उच्च स्तर है. इससे पहले सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,300 रुपये का उछाल आया था और भाव 90,750 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी कहते हैं, “मंगलवार को सोने ने बढ़त को बरकरार रखा है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है. इस कीमती धातु में कई वजहों से निवेशकों की रुचि बनी हुई है. खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते जो अनिश्चितताएं हैं, उनकी वजह से निवेशक सोने में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं.” इसके साथ ही गांधी ने कहा, पिछले दिनों अमेरिकी मैक्रो इकोनॉमी का डाटा सामने आया है, जिससे इस वर्ष अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है. इसकी वजह से भी सोने को निवेशकों से समर्थन मिल रहा है.

MCX पर भी ऑल टाइम हाई

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. मंगलवार को फ्यूचर गोल्ड के भाव में 649 रुपये का उछाल आया, जिसके बाद दाम 88,672 के नए शिखर पर पहुंच गया. इसे लेकर LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “एमसीएक्स में सोना अपनी ऊपरी की गति को जारी रख सकता है. कुल मिलाकर वैश्विक स्तर पर बाजार की भावना अनिश्चित बनी हुई है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने यमन के हूतियों पर अमेरिकी हमलों को तब तक जारी रखने की कसम खाई है जब तक कि वे लाल सागर में अपने हमले बंद नहीं करते. इस तरह बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने में निवेश बढ़ रहा है.”

20 ट्रिलियन हुआ सोने का मार्केट कैप

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोने का दाम बढ़कर 3,028.49 डॉलर प्रति आउंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसी प्रकार, कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर का भाव 3,037.26 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया. इस तरह पूरी दुनिया में मौजूद गोल्ड का मार्केट कैप 20 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर चला गया है.

क्या मार्च में ही एक लाख पार होगा सोना?

जाहिर तौर पर कोई भी इसका सटीक अनुमान नहीं लगा सकता है. हालांकि, ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च में सोने का 1 लाख प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचना मुश्किल है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ विश्लेषक-Commodity Research मनव मोदी के मुताबिक सोने की कीमतें 3,100 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकती हैं. इसका मतलब है कि भारतीय रुपये में सोना का भाव 91,500 से 92,000 के बीच में रह सकता है.

क्यों एक लाख पहुंचना है मुश्किल?

वहीं, वेंचुरा के कमोडिटी डेस्क के प्रमुख एनएस रामास्वामी का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमत ₹1,00,000 तक पहुंचने के लिए, अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें 3,300 डॉलर प्रति आउंस तक बढ़नी चाहिए. इसके अलावा USD-INR का स्तर 89 रुपये तक पहुंचनी चाहिए. ऐसे में मार्च में सोने का भाव एक लाख पार होने की संभावना कम है.

यह भी पढ़ें: ऑल टाइम हाई पर गोल्ड! क्या जूलरी बेचना है फायदे का सौदा, जानें क्या है बट्टा और मेकिंग का खेल?