Gold Rate: लखनऊ में 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, पटना में भी गोल्ड ने लगाई जबरदस्त छलांग

पटना सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है.24 कैरेट सोना ₹9610 प्रति ग्राम और 22 कैरेट ₹89,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 18 कैरेट का एक्सचेंज रेट ₹7270 प्रति ग्राम रहा. दूसरी ओर, चांदी की कीमत स्थिर रही और ₹96,000 प्रति किलो दर्ज की गई.

सोने की कीमतों में उछाल. Image Credit: Getty image

पंकज चतुर्वेदी: बिहार की राजधानी पटना में सोने के दर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. पटना सर्राफा बाजार में सोने की कीमत अब तक के सबसे हाई कीमत पर पहुंच गई है. पिछले दो माह के दौरान सोने की यह सबसे ज्यादा कीमत है. हालांकि, राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत स्थिर रही. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9610 रुपये प्रति ग्राम रही. वहीं 10 ग्राम का रेट 96100 रुपये रहा. जबकि, सोने की यह कीमत बुधवार के रेट से ज्यादा है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 89,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 7520 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के जेवरात का एक्सचेंज का भाव 7270 रुपये प्रति ग्राम है.

हालांकि, चांदी की कीमत गुरुवार को स्थिर रही. यानी इसके रेट में कोई बदलाव नहीं आया. जबकि, बुधवार को पटना में चांदी की चमक भी बरकरार थी. बुधवार को चांदी के रेट में बढोत्तरी दर्ज की गयी थी, जो गुरुवार को स्थिर रही. राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 96,000 रुपये प्रति किलो रही. इसमें तीन प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 94 रुपये प्रति ग्राम रही. चांदी ऑरनामेंटल (सेल) की कीमत 92 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रुपये प्रति ग्राम है.

लखनऊ में सोने का ताजा रेट

लखनऊ सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 99200 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने का भाव 96300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 ग्राम सोने का भाव 86400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, ज्वैलरी एक्सचेंज रेट 22 कैरेट सोना 92000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 83000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. खास बात यह है कि इसमें जीएसटी, मेकिंग और हॉलमार्क शुल्क अतिरिक्त शामिल नहीं है.

पटना में सोने का भाव

सोने का प्रकारदर (प्रति ग्राम)
24 कैरेट ₹9610
22 कैरेट ऑरनामेंटल सेल₹8950
22 कैरेट ऑरनामेंटल परचेज₹8700
18 कैरेट ऑरनामेंटल सेल₹7520
18 कैरेट ऑरनामेंटल परचेज₹7270

पटना में चांदी का भाव

चांदी का प्रकारदर
सेल₹96,000 प्रति किलोग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल सेल₹94.00 प्रति ग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल परचेज₹91.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स सेल₹92.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स परचेज₹89.00 प्रति ग्राम