Gold Price in Patna: पटना में 10 हजार रुपये ग्राम हुआ सोना, लखनऊ में और ज्यादा बढ़ी कीमत

पटना के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया. 24 कैरेट सोना 10,000 रुपये प्रति ग्राम और 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. 22 कैरेट सोना 9,300 रुपये और 18 कैरेट 7,800 रुपये प्रति ग्राम रहा. पुराने 18 कैरेट जेवर का एक्सचेंज रेट 7,550 रुपये प्रति ग्राम रहा. चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई.

सोने की कीमतों में तेजी. Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: बिहार की राजधानी पटना में सोने के रेट ने मंगलवार को पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड दिए. राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम सोमवार की कीमत से भी आगे चले गए. सोमवार को सोने की कीमत में अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई थी लेकिन मंगलवार को सोने की कीमत में और तेजी दर्ज की गई. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि बनी हुई थी. वहीं राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी तेजी रही.

मंगलवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 10000 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं 10 ग्राम का रेट 100000 रुपये रहा. सोने का यह रेट सोमवार की कीमत से ज्यादा है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 9300 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7800 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा है. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के जेवरात का एक्सचेंज का मूल्य 7550 रुपये प्रति ग्राम है.

ये भी पढ़ें- कहीं एक लाख तो कहीं 99000, जानें दिल्ली से चेन्नई तक क्यों अलग होते हैं सोने के रेट, शहरों में चलता है ये फैक्टर

चांदी ने दिखाई चमक

मंगलवार को चांदी की चमक में भी तेजी रही. पिछले सप्ताह से ही चांदी के रेट में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है, जो मंगलवार को अब तक के उच्चतम दर पर पहुंच गई. राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 97,000 रुपये प्रति किलो रही. इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 95 रुपये प्रति ग्राम रही. चांदी ऑरनामेंटल (सेल) की कीमत 93 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90 रुपये प्रति ग्राम है.

सोने का प्रकारदर (प्रति ग्राम)
24 कैरेट (999)₹10,000
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल सेल₹9,300
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल परचेज₹9,050
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल सेल₹7,800
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल परचेज₹7,550

चांदी का रेट

चांदी का प्रकारदर
999 सेल₹97,000 प्रति किलोग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल सेल₹95.00 प्रति ग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल परचेज₹92.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स सेल₹93.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स परचेज₹90.00 प्रति ग्राम
ये सभी दरें 3 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त हैं.

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सोने का बेस रेट 1,02,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.खुदरा ग्राहकों के लिए बिक्री रेट (GST, मेकिंग और हॉलमार्क चार्ज अतिरिक्त):इस प्रकार रहा.

ये भी पढ़ें- KFC चलाने वाली कंपनी अब खरीदेगी Biryani By Kilo, डील से ब्रोकरेज बुलिश; दिया Buy टारगेट

लखनऊ में सोने-चांदी का भाव

श्रेणीदर (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोना₹1,03,000
22 कैरेट सोना₹99,900
18 कैरेट सोना₹90,600
चांदी (ज्वेलरी)₹1,010
ज्वेलरी एक्सचेंज रेटदर (प्रति 10 ग्राम)
22 कैरेट₹92,000
18 कैरेट₹83,000