Gold rate Today: 7 दिन की तेजी के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी भी टूटी
Gold Rate के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के बाद मंगलवार को इसमें कमी आई है. सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट आई है. लगातार सात दिन महंगा होते हुए सोमवार को सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया, जिसके बाद आज यह सस्ता हुआ है.
Gold Rate में लगातार सात दिन की तेजी के बाद गिरावट आई है. सोमवार 10 फरवरी को सोने का भाव 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर रहा. मंगलवार 11 फरवरी को सोने के भाव में 200 रुपये की कमी आई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में सोने का भाव 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को दुनियाभर में शीर्ष स्तर से सोने में बिकवाली हुई है. दिल्ली में भी यही ट्रेंड रहा, जिसके चलते लगातार 7 दिन की तेजी के बाद सोना सस्ता हुआ है.
सराफा एसोसिएशन के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में मंगलवार 11 फरवरी को 99.9 फीसदी प्योरिटी के सोने का भाव 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके साथ ही 99.5 फीसदी प्योरिटी के सोने का भाव 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले सोमवार को यह 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, इस दौरान चांदी का भाव 900 रुपये टूटकर 96,600 रुपये प्रति किलो रहा.
क्यों सस्ता हुआ सोना
सोने के व्यापारियों का कहना है कि यूएस फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल को अमेरिकी संसद देश की अर्थव्यवस्था, ब्याज दरों सहित तमाम मसलों पर वक्तव्य देना है. तमाम ट्रेडर इस वक्तव्य पर नजरें गढ़ाए हुए हैं. क्योंकिइ पॉवेल के इस वक्तव्य से यूएस फेड की ब्याज दरों को लेकर एक दिशा मिल सकती है.
सात दिन में 6.8 फीसदी तेजी
मंगलवार से पहले सोने में सात कारोबारी सत्र में 6.8 फीसदी की तेजी आई. मंगलवार को सोना 2,430 रुपये चढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, मंगलवार से पहले लगातार सात दिन में आई तेजी के चलते सोने के भाव में 5,660 रुपये का उछाल आया. इस साल सोने में अब तक 8,910 रुपये यानी करीब 11.22 फीसदी तेजी आ चुकी है.
MCX पर भी आई गिरावट
मंगलवार को फ्यूचर गोल्ड में 333 रुपये की गिरावट आई. अप्रैल डिलिवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 85,483 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि, इससे पहले फ्यूचर गोल्ड 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया था. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर में भी 1,030 रुपये की गिरावट आई. मार्च डिलिवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 94,265 रुपये प्रति किलो रहा.
गोल्ड में क्यों आया उतार-चढ़ाव
LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सुबह के सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ट्रंप के टैरिफ ऐलान के चलते सोने में पैनिग बायिंग का पैटर्न दिखा. हालांकि, बाद में जब रुपये में मजबूती आई, तो फिर पैनिक बायर्स की जगह सेलर्स हावी हो गए और गिरावट में क्लोजिंग हुई. इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि ट्रेडर्स अमेरिका के CPI डाटा और पॉवले के कांग्रेस में बयान को लेकर भी सतर्क हैं. इसके चलते भी टॉप लेवल से बिकवाली हुई है.