Gold Rate Today: सोने का भाव शिखर पर कायम, चांदी में आई 1000 रुपये की गिरावट

Gold Price अपने ऑल टाइम हाई पर है. मंगलवार को सोने का भाव 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. बुधवार को भी सोना अपनी शीर्ष स्तर पर कायम रहा. वहीं, इस दौरान चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

सोने-चांदी की कीमत में इस साल लगातार उछाल आ रहा है. Image Credit: freepik

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ लगाए जाने से ठीक पहले भारतीय बाजार में सोने का भाव स्थिर रहा. मंगलवार को भारतीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जो बुधवार को भी सपाट इसी स्तर पर बना रहा. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम शीर्ष पर कायम रहने के पीछे असल में अमेरिकी टैरिफ की चिंता का बड़ा योगदान है.

इससे पहले मंगलवार 1अप्रैल को सोने के भाव में 2,000 रुपये के तेजी आई. यह दो महीने में सोने के दाम में आई सबसे बड़ी तेजी है. इसके चलते नई दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 93,700 रुपये 10 ग्राम पर बना हुआ है. इसके अलावा चांदी के भाव में 2 अप्रैल को 1,000 रुपये की कमजोरी आई है. इसके चलते चांदी का भाव 1,01,500 रुपये प्रति किलो हो गया है. इससे पहले मंगलवार को चांदी का भाव 1,02,500 रुपये प्रति किलो रहा था.

क्यों स्थिर रहे साोने के दाम?

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक व्यापारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप की तरफ से भारत सहित तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा से पहले सोने में अपनी पोजिशन नहीं बदलने का फैसला किया है. इसकी वजह से कीमतों में स्थिरता देखी गई है. इसके साथ ही सराफा एसोसिएशन के मुताबिक चांदी के दाम में आई नरमी कमोडिटी में चलने वाले साइक्लिक उतार-चढ़ाव का हिस्सा है, इसे किसी बियरिश ट्रैंड के तौर पर नहीं देखा जा सकता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि जवाबी टैरिफ की वजह से सभी फाइनेंशियल एसेट क्लास में वोलैटिलिटी को बढ़ेगी और अस्थिरता की एक नई लहर देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही गांधी का कहना है कि निवेशक फिलहाल यह आकलन करेंगे कि जवाबी टैरिफ शुल्क वैश्विक व्यापार, वैश्विक अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक मोर्चे को कैसे प्रभावित करेंगे और उसी के मुताबिक प्रतिक्रिया देंगे.

सोने के दाम बढ़ेंगे

गांधी का कहना है कि वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर अस्थिरता और अनिश्चित के माहौल में कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ती हैं. इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेजी का रुख बना रहेगा. बुधवार को भारत के साथ ही वैश्विक मोर्चे पर हाजिर सोने का भाव 0.11 फीसदी बढ़कर 3,116.86 डॉलर प्रति आउंस हो गया। इसके अलावा, जून डिलीवरी के लिए कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर का भाव 3,149.30 डॉलर प्रति आउंस पर स्थिर रहा.