Gold Rate Today: ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी में भी 1000 रुपये की तेजी
Gold price Today: 630 रुपये के जोरदार उछाल के उछाल के साथ आज बुधवार 22 जनवरी को गोल्ड रेट ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिल्ली में आज गोल्ड प्राइस 82,730 रुपये प्रति 10 ग्रााम रहा. गोल्ड प्राइस में आया यह उछाल क्या ट्रंप के सत्ता में लौटने का इफेक्ट है? आइए जानते हैं.
Gold prices Today 630 रुपये बढ़कर 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड प्राइस अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. गोल्ड की कीमतों में लगातार छह दिन से तेजी आ रही है. बुधवार 22 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 630 रुपये की तेजी के साथ 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की ऑल टाइम हाई रेट 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपये रही थी. उसी दिन 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
ट्रंप के आगमन का इफेक्ट
गोल्ड प्राइस में आए इस उछाल को लेकर HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार के सत्र में सोने की कीमतें नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं. अमेरिकी में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ ही व्यापार नीति में आई अनिश्चितता को लेकर निवेशकों ने गोल्ड और सिल्वर का रुख किया है.
MCX गोल्ड रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फ्यूचर कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव बुधवार को 299 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 79,523 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजार में MCX Gold में तुलनात्मक रूप से मामूली बढ़त दर्ज की गई है, जो रुपए की मजबूती से सीमित रही.
सिल्वर प्राइस में भी तगड़ा उछाल
गोल्ड के साथ ही बुधवार को सिल्वर की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है. बुधवार को सिल्वर की कीमत 1,000 के उछाल के साथ 94,000 प्रति किलो रही. वहीं सिल्वर फ्यूचर में मार्च डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट में 204 रुपये यानी 0.22 फीसदी के उछाल के साथ भाव 92,295 रुपये प्रति किलो रहा.
कॉमेक्स पर गोल्ड रेट
इसी तरह कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर में बुधवार को गोल्ड प्राइस 10.20 डॉलर प्रति औंस यानी 0.37 फीसदी की बढत के साथ 2,769.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसी तरह कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर भी 0.27 फीसदी बढ़कर 31.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
इस वजह से गोल्ड पर बुलिश हुए इन्वेस्टर
अबांस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का इसे लेकर कहना है कि डॉलर के कमजोर होने के कारण गोल्ड प्राइस में तेजी आ रही है. ट्रंप की तरफ से चीन, मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के जो ऐलान किए हैं, उनसे बाजार चिंतित हैं. इसके साथ ही मेहता का कहना है कि अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े भी गोल्ड के लिए बुलिश आउटलुक को मजबूती दे रहे हैं.
ट्रेड वॉर की चिंता सता रही
ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की तरफ से आयात पर लगाए जाने वाले टैरिफ के बारे में बाजार में बहुत अनिश्चितता है, इसलिए गोल्ड प्राइस रिकॉर्ड हाई लेवल पर है. चैनानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में अमेरिका का व्यापार घाटा करीब दोगुना हो गया है. 2014 के 500 अरब डॉलर से 2024 में यह बढ़कर 850 अरब डॉलर हो गया है. ट्रंप की तरफ से जो टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, उनकी वजह से लंबी अवधि के लिए ट्रेड वॉर की स्थिति बन सकती है. निवेशकों को इसकी चिंता सता रही है.