Gold Rate Today: तीन दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भी आई गिरावट
Gold Rate में गुरुवार 20 मार्च को लगातार तीन दिन नए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड तोडने के बाद नरमी आई है. इसके साथ ही चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को सोने का भाव 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,03,500 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार 20 मार्च को राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 300 रुपये की कमी आई है. इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. इस तरह अब 99.9 फीसदी शुद्ध सोने का भाव 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस सप्ताह सोने के भाव में लगातार तीन दिन से बढ़ोतरी हो रही थी, जिससे सोने का भाव तीनों दिन नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुचं गया.
सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में चांदी के भाव में 1500 रुपये की गिरावट आई. अससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 1,03,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. वहींं, गुरुवार को हुई गिरावट के बाद यह अब 1,02,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गया है. गुरुवार से पहले तीन दिनों में सोने के भाव में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. इसी तरह चांदी का भाव 2,300 रुपये प्रति किलो बढ़ा.
आज भी छुआ नया शिखर
वैश्विक बाजारों में गुरुवार को हाजिर सोना 14.44 डॉलर यानी करीब 0.47 फीसदी गिरकर 3,033.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. सुबह के कारोबार में यह बढ़कर 3,057.36 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.11 फीसदी टूटकर 3,038 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि सुबह के सत्र में यह 3,065.09 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया था.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
कोटक सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब स्थिर हैं, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच मजबूत सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वैश्विक व्यापार विवादों से जुड़ी चिंताओं ने भी सोने के भाव का समर्थन किया है. खासतौर पर अप्रैल से शुरू होने वाले रीटेलिएटरी टैरिफ की चिंताओ ने बाजार की अस्थिरता में योगदान दिया है.
इकोनॉमी के डाटा पर नजर
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता के मुताबिक कारोबारी गुरुवार को जारी होने वाले अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी डाटा पर बारीकी से नजर रखेंगे.
Latest Stories

अमेरिकी टैरिफ वॉर से भारत को खतरा कम, इकोनॉमी भी रहेगी मजबूत : S&P ग्लोबल रेटिंग्स

कौन हैं किरण नादर, जिन्होंने 119 करोड़ में खरीदी एमएफ हुसैन की पेंटिंग, बनाया ये रिकॉर्ड

गड़बड़ियों की जांच के लिए इंडसइंड बैंक ने उठाया बड़ा कदम, नियुक्त किया इंडिपेंडेंट फर्म
