Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में आई तेजी, जानें कितना हुआ भाव?
Gold Price में तेजी का दौर फिर से लौटता दिख रहा है. सोने का भाव पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन तक ऑल टाइम हाई पर रहने के बाद लगातार चार दिन मंदी में रहा. इसके बाद अब लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी आई है.

सोने के भाव में तेजी का रुख लौट आया है. गुरुवार 27 मार्च को लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है. बुधवार को सोने के भाव में 235 रुपये की तेजी आई, वहीं गुरुवार को 365 रुपये की तेजी आई है. इस तरह भाव फिर से 91 हजार रुपये प्रति 10 ग्रमा से ऊपर चला गया है. इससे पहले मंगलवार को भाव 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए थे. सोने के साथ ही गुरुवार को चांदी के भाव में भी तेजी रही. चांदी का हाजिर भाव गुरुवार को 1,01,700 रुपये पर पहुंच गया. गई है, जो बुधवार के 1,01,500 रुपये की तुलना में 200 रुपये का उछाल दिखाता है.
पिछले सप्ताह बुधवार 19 मार्च को सोने का भाव 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. इसके बाद लगातार चार दिन गिरावट हुई. अब फिर से सोने के भाव में तेजी आ रही है. इसे लेकर ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन का कहना है कि सोने के भाव में हल्का उतार-चढ़ाव मांग में आ रहे बदलाव की वजह से है. हालांकि, मोटे तौर पर सोने को लेकर ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स बुलिश ही बने हुए हैं.
दिल्ली कितना रहा सोने का भाव
सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार 27 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो बुधवार के 90,685 रुपये प्रति 10 ग्रमा के मुकाबले 365 रुपये की वृद्धि दर्शाता है. इसी तरह 99.5 प्योरिटी वाले सोने का भाव 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो बुधवार को 90,235 रुपये पर बंद हुआ था
MCX पर सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स में भी तेजी देखने को मिली है. यहां 10 ग्राम के हिसाब से सोने का फ्यूचर ₹88,466 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिसमें 828 रुपये यानी 0.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
सोने के दाम में आ रही तेजी के पीछे मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता और नई व्यापारिक नीतियों के प्रभाव को बताया जा रहा है. हाइडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी नीतियों में बदलाव और बढ़ते वैश्विक तनाव के चलते सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में अपने महत्व को बरकरार रखे हुए है.
शीर्ष पर सोने की डिमांड
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की डिमांड शीर्ष पर बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,054.05 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार की तुलना में इसमें 34.77 डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके पीछे अमेरिकी जीडीपी डाटा में संभावित गिरावट और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव से बाजार में अस्थिरता पैदा होने का जोखिम सोने के भाव के पक्ष में काम कर रहा है.
Latest Stories

मार्च में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दिखा दम, 8 महीने के हाई पर PMI, 56.3 से बढ़कर 58.1 पर पहुंचा

ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए भारत ने बनाया प्लान ‘ABC’, जानें किस बात का है डर

महज 2 घंटे में दुबई से मुंबई, अंडरवाटर रेल बनाने की तैयारी; जानें कब होगी शुरुआत
