Gold Rate Today: फिर नए शिखर पर सोना, चांदी का भाव भी लाख रुपये पार

Gold Price आज फिर नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. चांदी का भाव भी फिल से एक लाख रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गया है. अमेरिका में ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से लगातार गोल्ड का भाव बढ़ता जा रहा है.

ट्रंप के टैरिफ वार के चलते सोने के भाव में लगातार तेजी आ रही है. Image Credit: Money9live

Gold Rate ताबड़तोड़ बढ़ रहे हैं. आलम यह हो गया है कि एक ही महीने में सोने का भाव एक के बाद एक फ्रेश ऑल टाइम हाई हिट कर रहा है. गुरुवार 20 फरवरी को भी सोने का भाव 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही गुरुवार को चांदी में भी 700 रुपये की तेजी आई, जिसके साथ चांदी का भाव 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक नई दिल्ली में गुरवार को सोने का भाव 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. कल के भाव की तुलना में दिल्ली में सोने के भाव में 50 रुपये की तेजी आई. बुधवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का दिल्ली में 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोने ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ, क्योंकि ट्रंप की टैरिफ नीति के बारे में जारी मीडिया कवरेज ने निवेशकों को सोने की ओर सुरक्षित निवेश के लिए आकर्षित करना जारी रखा है. इसके अलावा ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे जल्द ही लकड़ी, वाहनों, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ लगाएंगे. इसकी वजह से भी निवेशक गोल्ड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

अबान्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि निवेशक गुरुवार को जारी होने वाले अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे श्रम बाजार की मजबूती का आकलन किया जा सके और मौद्रिक नीति के बारे में आगे की जानकारी मिल सके. अगर इन आंकड़ों में कमजोरी आती है, तो इससे अमेरिका में फिर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ सकती है.

MCX पर भी बढ़े दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी गोल्ड फ्यूचर में तेजी आई. गुरुवार को अप्रैल डिविलरी वाले कॉन्ट्रैक्ट के भाव में 500 रुपये का उछाल आया, जिससे दाम 86,410 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, फ्यूचर सिल्वर में भी गुरुवार को जोरदार तेजी रही. मार्च डिलिवर वाले सिल्वर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में 1,224 रुपये का जोरदार उछाल आया, जिससे दाम 97,630 रुपये प्रति किलो पहुंच गए.