Gold Rate: सातवें आसमान पर सोना, तोड़े सारे रिकॉर्ड; एक्सपर्ट बोले अब दिखेगा असली जलवा
Gold Price लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. बुधवार को 600 रुपये उछाल के बाद 82,730 रुपये के ऑल टाइम हाई के बाद गुरुवार को भी 170 रुपये उछाल के साथ सोने के भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
Gold Price में लगातार तेजी आ रही है. यह दूसरा दिन है जब सोने का भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है. बुधवार को 82,730 रुपये के ऑल टाइम हाई को टच किया. इसके बाद गुरुवार को भी सोने की कीमत में 170 रुपये के उछाल आया. इस तरह सोने का भाव 82,900 रुपये पर पहुंच गया. यह सोने के भाव का सर्वकालिक उच्च स्तर है. हालांकि, गुरुवार को चांदी के भाव में कमी आई है.
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार को सोने का भाव नए सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है. नई दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव बुधवार की तुलना में 170 रुपये उछाल के साथ 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के भाव में तेजी के पीछे पॉजिटिव ग्लोबल ट्रैंड है. इससे पहले बुधवार को सोने के भाव में 730 रुपये का उछाल आया था और भाव 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था.
एक साल में 20 हजार का उछाल
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक वर्ष में सोने के भाव में 18,930 रुपये का उछाल आ चुका है. पिछले साल 23 जनवरी को दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 63970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 फवरी, 2024 को सोने का भाव 62,720 रुपये रहा. इस तरह प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 20,180 रुपये यानी 32.17 फीसदी का उछाल आ चुका है.
लगातार 7वें दिन बढ़े दाम
सोने के भाव में गुरुवार को लगातार 7वें दिन तेजी आई है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव में भी लगातार तेजी बनी हुई है. गुरुवार को इसके दाम में भी 170 रुपये की तेजी आई, जिससे इसका भाव 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले सात दिन में 99.9 और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने के दाम में 2,320 रुपये की तेजी आ चुकी है.
चांदी के दाम में कमजोरी
चांदी के दाम में बुधवार को 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, बुधवार को इसकी चमक फीकी पड़ती दिखी और दाम 500 रुपये टूटकर 93,500 रुपये प्रति किलो रहे. इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 94,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया था.
क्यों बढ़ रहे भाव
बुलियन ट्रेडर्स का कहना है कि सोने-चांदी के भाव में आ रही तेजी के पीछे कई कारण हैं. ग्लोबल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं को लेकर मजबूत पॉजिटिव ट्रैंड बना हुआ है. इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर जूलर्स और रिटेल लेवल पर भी मजबूत डिमांड बनी हुई है.
MCX पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को फ्यूचर गोल्ड के भाव में तेजी आई. फरवरी डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में 19 रुपये यानी 0.02 फीसदी बढ़त के साथ सोने का भाव 79,583 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, फ्यूचर सिल्वर के भाव में गुरुवार को कमी आई. फरवरी डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट पर गुरुवार को चांदी के भाव 422 रुपये यानी 0.46 फीसदी टूटकर 91,522 रुपये प्रति किलो रहे.
Comex पर भी बढ़े सोने के दाम
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम में इजाफा हुआ. कॉमेक्स पर फ्यूचर गोल्ड में 13.20 डॉलर प्रति आउंस का इजाफा हुआ. इस तरह कॉमेक्स पर फ्यूचर गोल्ड प्राइस 0.48 फीसदी उछाल के साथ 2,757.70 डॉलर प्रति आउंस रहा.
डॉलर की तुलना में फ्लैट रहा गोल्ड
भले ही दुनियाभर में गोल्ड के दाम में इजाफा हुआ है, लेकिन डॉलर की तुलना में यह फ्लैट रहा HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि गुरुवार को डॉलर की तुलना में गोल्ड प्राइस फ्लैट-टू-नेगेटिव जोन में रही. डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में सुधार के चलते गोल्ड के भाव में यह स्थिरता दिखी. गांधी ने बताया कि US Dollar index और ट्रेजरी यील्ड बुधवार को पॉजिटिव जोन में क्लोज हुए, जिसके चलते गोल्ड प्राइस डॉलर की तुलना में फ्लैट रही.
जारी रहेगी गोल्ड में तेजी
ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिन तक सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी रह सकती है. चैनानी का कहना है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही टैरिफ पर जो ऐलान किए हैं, उनकी वजह से व्यापार को होने वाले नुकसान की हेजिंग के लिए निवेशक गोल्ड की तरफ रुख करेंगे, जिससे गोल्ड के दाम में तेजी का रुख जारी रह सकता है. चैनानी का कहना है कि ट्रंप ने जिस तरह से मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, उससे हर सेक्टर के कारोबारी और निवेशक चिंतिंत हैं.
यूएस फेड की बैठक बढ़ाएगी दाम
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट व रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि फिलहाल बाजार का ध्यान 29 जनवरी को होने वाली फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग पर है. इस बैठक में ऐसे फैसले हो सकते हैं, तो बुलियन प्राइस को नई दिशा दे सकते हैं.