Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन घटे सोने के दाम, चांदी की कीमतों में उछाल
ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद Gold लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है. हालांकि, बुधवार 12 फरवरी को चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार तक सोने के दाम में लगातार सात दिन तेजी आई, जिससे सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.
Gold Prices में लगातार दूसरे दिन कमी आई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को नई दिल्ली में सोने का भाव के भाव में 340 रुपये की कमी आई है. वहीं, इस दौरान चांदी का भाव 600 रुपये बढ़ा है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने के दाम में नरमी के पीछे वैश्विक स्तर पर टॉप लेवल से बिकवाली बढ़ना है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक ऊपरी स्तर से बिकवाली के साथ ही वैश्विक स्तर पर मांग में हल्की कमी भी आई है, जिसके चलते लगातार दूसरे दिन सोने के दाम में कमी आई है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट में एसोसिएशन के हवाले से बताया गया है कि बुधवार को नई दिल्ली में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का भाव 340 रुपये टूटकर 87,960 रुपये रहा. इससे पहले मंगलवार को यह 88,300 रुपये रहा, जबकि सोमवार को 88,500 रुपये के ऑल टाइम हाई पर रहा. वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, इस दौरान चांदी का भाव 600 रुपये चढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलो रहा.
MCX पर भी घटे दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के वायदा भाव में भी गिरावट आई है. बुधवार को अप्रैल डिलिवरी वाले फ्यूचर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 659 रुपये यानी करीब 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 84,864 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, इस दौरान मार्च डिलिवरी वाले फ्यूचर सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 438 रुपये टूटकर 94130 रहा.
शॉर्ट टर्म बिकवाली का दबाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की मजबूत तेजी के बाद कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कीमतों में कमजोरी आई है. एमसीएक्स पर सोने में गिरावट के पीछे शॉर्ट टर्म बिकवाली का दबाव है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमोडिटी ट्रेडर्स अमेरिकी अमेरिका के महंगाई डाटा पर नजरें गढ़ाए हुए हैं. इस डाटा से यूएस फेड की तरफ से आने वाले दिनों में ब्याज दर पर होने वाले फैसले के बारे में संकेत मिलते हैं.
पॉवेल के वक्तव्य से घटी रुचि
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि बुधवार को सोने में गिरावट के पीछे फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का वक्तव्य है. असल में अमेरिकी कांग्रेस के सामने पॉवेल ने कहा कि ब्याज दरों में और कटौती की कोई तत्काल जरूरत नहीं है. इसके बाद ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की उम्मीद कम हो गई है. पॉवेल के वक्तव्य के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि हुई, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में नरमी आई है.