Gold Rate Today: ट्रंप के नए टैरिफ वॉर से हिला बाजार, सोने-चांदी में आई तेजी, जानें कितने बढ़ गए भाव

यूएस राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के नए टैरिफ वॉर का असर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. मार्केट के धड़ाम होने पर सोना-चांदी महंगा हो गया है. घरेलू बाजार में भी आज सोना चढ़कर खुला. तो कितने बढ़ गए भाव, जानें डिटेल.

MCX पर सोने की कीमतों में उछाल Image Credit: Getty image

Gold-Silver Rate Today: यूएस राष्‍ट्रपति के टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया पहले से ही सदमे में है, वहीं ट्रंप के चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार हिल गया है. ऐसे में निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं, जिसके चलते इंटनेशनल मार्केट में सोना उछल गया, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 3,008.32 यूएसडी प्रति औंस हो गई. घरेलू बाजार MCX पर भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. 9 अप्रैल को MCX पर सोना 679 रुपये की बढ़त के साथ 88,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी भी 287 रुपये की बढ़त के साथ 89,031 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

पेटीएम पर सोने के भाव की बात करें तो यहां 1 ग्राम गोल्‍ड की कीमत 9140 रुपए है. इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 8 अप्रैल को 99.9% प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 89085 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 88728 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 91.6% शुद्धता वाले सोने का भाव 81602 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

शहरवार देखें सोने-चांदी का भाव

देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, नई दिल्ली में सोने का भाव 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि मुंबई में यह कीमत बढ़कर 87,690 रुपये पर हो गई है. कोलकाता में भी कल सोने का रेट 87,570 रुपये दर्ज किया गया, बेंगलुरु में यह 87,760 रुपये रहा. सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई में दर्ज की गई, जहां सोना 87,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका.

चांदी ने भी भरी उड़ान

चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी का भाव 89,200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. इस महीने की शुरुआत में चांदी 1 लाख रुपये को पार कर चुकी थी. नवीकरणीय ऊर्जा तकनीकों और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की मजबूत औद्योगिक मांग ने इस बढ़ोतरी को हवा दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी आ सकती है.

यह भी पढ़ें: 10 लाख का बिजली बिल भी चुकाने लायक नहीं पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान ने दी कनेक्‍शन काटने की धमकी

क्‍यों आई सेाने की कीमतों में तेजी?

केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है, इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ने वैश्विक बाजारों को कोविड-19 के स्तर तक नीचे धकेल दिया है, जिससे सोने की मांग और बढ़ गई है.