Gold Rate Today: रिकॉर्ड हाई लेवल पर दाम, 10 ग्राम सोने के लिए अब चुकानी होगी इतनी कीमत!

Gold Price में लगातार तेजी का दौर जारी है. मार्च के महीने में ही सोने का दाम एक के बाद एक अपने ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से ऊपर चला गया है. बुधवार 19 मार्च को भी सोने का भाव नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.

सोने की कीमतों इजाफा Image Credit: Getty image

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार 19 मार्च को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव फिर से एक नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट यानी 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोना का भाव 91,950 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही सराफा एसोसिएशन के मुताबिक चांदी का भाव भी रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. बुधवार को चांदी का भाव 1,03,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.

क्यों बेतहाशा बढ़ रहा सोना?

सोने का भाव वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और ईटीएफ में बढ़ते निवेश की वजह से बढ़ रहा है. अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आगमन के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ युद्ध की आशंका है. इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पांच महीने के निचले स्तर पर है, जिससे सोने की मांग बढ़ी है. फरवरी 2025 में वैश्विक गोल्ड ईटीएफ में 9.4 अरब डॉलर का निवेश हुआ है.

बुधवार को कितना बढ़ा दाम?

बुधवार को स्पॉट गोल्ड के भाव में 700 रुपये का जोरदार उछाल आया. इसी तरह चांदी के भाव में भी 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इससे दोनों धातुओं के दाम नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. सोना जहां 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं, चांदी का भाव 1,03,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

फ्यूचर गोल्ड के भाव भी रिकॉर्ड हाई

स्पॉट गोल्ड के साथ ही फ्यूचर गोल्ड का भाव भी रिकॉर्ड हाई पर है. बुधवार को अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट का भाव बुधवार को पहली बार 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. हालांकि, बाद में 88,745 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सोने की कीमतों में कुल मिलाकर तेजी का रुख रहा, लेकिन आज रात की बहुप्रतीक्षित फेड नीति और वक्तव्य से पहले कीमतें सीमित दायरे में रहीं हैं. इसी तरह अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के CEO चिंतन मेहता ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ वॉर, यूक्रेन-रूस युद्ध और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीद को बढ़ाया है. दुनियाभर में सुरक्षित निवेश की मांग के बढ़ रही है.