धनतेरस से पहले सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी भी 2000 रुपये हुई सस्ती
सोना या चांदी कब सस्ता होगा, इसका इंतजार करने वालों का दिन आ गया है. सोना काफी सस्ता हुआ है और चांदी तो 2000 रुपये सस्ती हो गई है, इससे बढ़िया मौका अब नहीं मिलेगा. चेक करें प्राइस.
फेस्टिव सीजन और सोना सस्ता, ऐसा आमतौर पर नहीं देखा जाता, क्योंकि इस दौरान मांग बढ़ती है और कीमतें तेज होती हैं. लेकिन सोना और चांदी की कीमत घटी है. दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत में 1,150 रुपये गिर गई, अब 10 ग्राम सोना 80,050 रुपये पर आ गया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग के कारण यह गिरावट आई है.
सिल्वर पर भी बिकवाली का दबाव रहा, जिससे यह 1 लाख रुपये प्रति किलो से नीचे आ गई. गुरुवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलो थी जो अब घटकर 99,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है यानी 2000 रुपये की गिरावट.
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 350 रुपये गिरकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,150 रुपये घटकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो कि गुरुवार को 81,200 रुपये पर थी.
व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय बाजारों में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग में कमी और विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान के चलते सोने की कीमतों पर असर पड़ा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट में 406 रुपये या 0.52 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे यह 77,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह, दिसंबर डिलीवरी के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 1,134 रुपये या 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,898 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.
वैश्विक बाजारों में, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स में 15.90 अमेरिकी डॉलर या 0.58 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे यह 2,733 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी मैक्रो डेटा ने यह संकेत दिया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का रेट-कटिंग साइकल उतना आक्रामक नहीं रहेगा जितनी उम्मीद की जा रही थी.”
शेयरखान के एसोसिएट VP, प्रवीण सिंह ने कहा कि अमेरिकी डेटा के देरी से प्रभाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. इसके अलावा, BRICS समिट में वैकल्पिक पेमेंट सिस्टम की जानकारी न मिलने से भी सोने की कीमत पर दबाव पड़ा है. एशियाई बाजार में सिल्वर की कीमत 1.39 प्रतिशत घटकर 33.33 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.