Gold Rate Today: टूटा ऑल टाइम हाई का गुरूर, लगातार दूसरे दिन दाम हुए चूर-चूर

Gold Rate में लगातार दूसरे दिन कमी आई है. इस सप्ताह पहले तीन दिन लगातार सोने के दाम नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुए. इसके बाद गुरुवार को सोने के भाव में 300 रुपये की कमी आई. वहीं, शुक्रवार को भी सोने के दाम में गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

सोने के दाम में फिर गिरावट Image Credit: freepik

Gold Price में शुक्रवार 21 मार्च को 400 रुपये की कमी आई है. इस सप्ताह यह लगातार दूसरा दिन है, जब सोने के दाम में कमी आई है. वहीं, इससे पहले सोमवार से बुधवार तक लगातार तीन दिन तक सोने के दाम में तेजी का रुख रहा था. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 400 रुपये की कमी आई है. इससे पहले गुरुवार को भी सोने का भाव 300 रुपये टूटा था.

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सराफा एसोसिएशन का मानना है कि सोने के दाम में यह गिरावट ऊपरी लेवल पर सप्ताहंत में प्रॉफिट बुकिंग की वजह से हुई है. इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 91,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ था. वहीं, गुरुवार को यह 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

चांदी की चमक भी घटी

सोने के साथ-साथ इस सप्ताह चांदी ने भी लगातार रिकॉर्ड हाई बनाया है.बुधवार को चांदी का भाव 1,03,500 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वहींं, गुरुवार को 1500 रुपये की गिरावट के बाद दाम 1,02,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गया है. इसके बाद शुक्रवार को चांदी में 1,700 रुपये की गिरावट हुई है. इस तरह चांदी का भाव अब 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, “व्यापारियों की तरफ से मुनाफावसूली और अमेरिकी डॉलर में सुधार के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की अमेरिका में धीमी विकास दर और उच्च मुद्रास्फीति के बारे की गई टिप्पणियों के चलते भी सोने के दाम में हो रही बढ़ो़तरी पर विराम लगा है.”

फ्यूचर गोल्ड का भाव भी टूटा

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 493 रुपये की गिरावट के साथ 88,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह सिल्वर फ्यूचर में भी 1,228 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

कॉमेक्स पर भी गिरे दाम

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने बताया कि कॉमेक्स पर सोना 3,040 डॉलर प्रति आउंस से नीचे बना हुआ है, लेकिन इसमें तेज गिरावट की संभावना नहीं दिखती है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के संभावित प्रभावों और पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण भू-राजनीतिक स्थिति के चलते निवेशकों के लिए सोना सुरक्षित निवेश का साधन बना रहेगा.”

यह भी पढ़ें: Gold पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 8 महीने में पहली बार मिल रही इतनी छूट, वजह जान रह जाएंगे हैरान!