Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत से सोने ने लगाई छलांग, पेटीएम पर 95000 के पार पहुंचा गोल्‍ड

ट्रंप टैरिफ के नए-नए ऐलान से बाजार में हलचल मची हुई है. एक तरफ जहां चीन पर लगाए टैरिफ को 104 पर्सेंट से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है, जबकि दूसरे देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है. ट्रंप के इस फैसले सें अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला.

सोने में तेजी जारी, जानें कितनी है कीमत Image Credit: money9

Gold Rate Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन-दिनों टैरिफ पर रोज नए ऐलान कर रहे हैं. एक तरफ जहां ट्रंप की चीन पर सख्‍ती बढ़ गई है. वहीं बाकी देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों को टालकर उन्‍हें राहत दी गई है. ट्रंप के इस फैसले से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमतों में बपंर उछाल आया. इसकी कीमत 3% तक बढ़ गई. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. पेटीएम पर सोना बढ़कर 95,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 9 अप्रैल को पेटीएम पर सोने का भाव 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चूंकि 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती के चलते भारतीय शेयर और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे, लेकिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 5 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी. बुधवार को MCX पर सोना बढ़त के साथ खुला था. दिन में यह ₹90,853 तक पहुंचा था, लेकिन शाम को ये ₹80 सस्ता होकर ₹89,724 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी ने ₹2,856 की जोरदार उछाल ली और ₹91,600 प्रति किलो पर बंद हुई थी.

IBJA पर क्‍या है भाव?

इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 9 अप्रैल को 99.9% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड की कीमत 88550 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 99.5% प्‍योरिटी वाला गोल्‍ड 88195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमका सोना

स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2% बढ़कर 3,089.17 डॉलर प्रति औंस हो गई. 3 अप्रैल को यह अपने रिकॉर्ड स्तर 3,167.57 डॉलर पर पहुंचा था. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.8% चढ़कर $3,104.90 पर पहुंच गए. बुधवार को स्पॉट गोल्ड में 2.6% और गोल्ड फ्यूचर्स में 3% की बढ़त दर्ज हुई. रॉयटर्स के मुताबिक, 2025 में सोने की कीमतें 400 डॉलर से ज्यादा बढ़ी हैं.

ट्रंप के ऐलान से मचा हंगामा

चीन पर दबाव बढ़ाते हुए ट्रंप ने टैरिफ को 104% से 125% कर दिया. हालांकि बाकी देशों पर ऊंचे टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया. इस फैसले से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्‍तर सोने की कीमतों में जबरदस्‍त्‍ तेजी देखी गई. हालांकि टैरिफ वॉर के चलते बाजार में अनिश्चितता का महौल है, जिससे निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं.