Gold Rate Today: 200 रुपये तेजी के साथ फिर नए शीर्ष पर सोने का दाम, चांदी में फिसलन जारी

ट्रंप के टैरिफ प्लान का असर सोने के दाम पर देखने को मिला है. गुरुवार 3 अप्रैल को भारत में सोने के दाम में 200 रुपये का उछाल आया है. इस तेजी के साथ सोना अब नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब सोने का भाव ऑल टाइम हाई पर बना हुआ था.

3D illustration of two gold bars laying on regular stacked layer of 1kg 999,9 fine gold bar ingots. Precious metal investment, finance, banking and wealth concept. Image Credit: GettyImages

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार 3 अप्रैल को देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव में 200 रुपये की तेजी आई. इससे पहले दो दिन से ऑल टाइम हाई पर मौजूद सोने का भाव गुरुवार को आई तेजी के बाद अब नए शिखर पर पहुंच गया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक जूलर्स और स्टॉकिस्ट की तरफ से सोने की खरीदारी बढ़ाए जाने की वजह से सोने के दाम में तेजी आई है.

लगातार पांचवें दिन तेजी

सोने के दाम में लगातार पांचवें दिन तेजी का रुख रहा है. इससे पहले मंगलवार को सोने में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का जोरदार उछाल आया, जिसके चलते सोने का भाव 94,150 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, बुधवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद आज गुरुवार को 200 रुपये की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का स्तर और ऊंचा हो गया है.

चांदी में फिसलन जारी

सोने के दाम में जहां लगातार तेजी जारी है, वहीं चांदी के दाम में कमजोरी का रुख बना हुआ है. दो दिन में चांदी के दाम में 2,000 रुपये की कमी आ चुकी है. बुधवार 2 अप्रैल को को चांदी के भाव में 1,000 रुपये की कमजोरी आई. इसके बाद गुरुवार को भी चांदी 1,000 रुपये फिसलकर बंद हुई है. इस तरह दो दिन में चांदी का भाव 1,02,500 रुपये प्रति किलो से फिसलकर 1,00,500 रुपये प्रति किलो रह गया है.

MCX पर भी सोना रिकॉर्ड हाई

स्पॉट गोल्ड के साथ ही गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. MCX पर जून डिलीवरी वाला फ्यूचर गोल्ड गुरुवार को 695 रुपये की तेजी के साथ 91,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. हालांकि, बाद में 89,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

क्या बोले विशेषज्ञ?

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि जवाबी टैरिफ के प्रभाव से सुबह के सत्र में सोने में शुरुआती तेजी देखी गई, लेकिन जल्द ही कीमतों में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, क्योंकि कीमतों में टैरिफ के प्रभाव का काफी हद तक असर था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 43.39 डॉलर यानी करीब 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,089.64 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया. वहीं, HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि ट्रंप के टैरिफ निर्णय के बाद जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ने से सोना 3,167 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. गांधी ने बताया कि शुरुआती बढ़त के बावजूद, सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से पीछे हट गईं.