Gold Price Today: ट्रेड वॉर की चिंता से सस्ता हुआ सोना, घटकर अब इतना रह गया दाम

दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका के चलते सोमवार को शेयर बाजारों के साथ ही क्रिप्टो और कमोडिटी में भी गिरावट का दौर रहा. सोने की कीमतों में भी सोमवार को भारी गिरावट देखी गई, इसके अलावा चांदी के भाव में भी तेज गिरावट का रुख जारी है.

सोने के दाम में गिरावट Image Credit: freepik

टैरिफ की चिंता से निपटने के लिए निवेशकों के लिए गोल्ड एक सेफ हैवेन बताया जा रहा था. लेकिन, ट्रेड वॉर चिंता में सोना भी सस्ता होने लगा है. सोमवार को शेयर बाजार की तर्ज पर कमोडिटी में गिरावट आई है. खासतौर पर सोने और चांदी के दाम में जोरदार गिरावट आई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को सोने के दाम में 1,550 रुपये की गिरावट हुई. इस तरह सोने का दाम दिल्ली में 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने-चांदी के भाव में आई कमी असल में वैश्विक बाजार में कमजोरी और घरेलू स्तर पर जूलर्स और स्टॉकिस्ट्स की बिकवाली के कारण हुई. अमेरिकी व्यापार नीतियों और आरबीआई की आगामी बैठक का भी सोने-चांदी के भावों पर असर पड़ा है. इसके अलावा सराफा एसोसिएशन ने बताया कि सोमवार को चांदी के भाव में 3000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है. इस तरह चांदी का भाव अब 92,500 रुपये प्रति किलो हो गया है.

दो दिन में इतने घटे दाम

पिछले दो दिन में सोने के दाम में 2,900 रुपये की कमी आ चुकी है. शुक्रवार को सोने का भाव 1,350 रुपये टूटा था. वहीं, सोमवार को इसमें 1,550 रुपये की कमी आई है. इस तरह दोन दिन में सोने का भाव 2,900 रुपये घट चुका है. वहीं, इस दौरान चांदी के भाव में 8,000 रुपये की कमी आ चुकी है. चांदी के भाव में शुक्रवार को 5,000 रुपये की कमी आई थी, वहीं, सोमवार को 3,000 रुपये की कमी आई है.

क्या कहते हैं एक्स्पर्ट?

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आई. क्योंकि, शेयर बाजार और तमाम एसेट क्लास पैनिक सेलिंग हुई है. वहीं, LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि निवेशकों का रुझान सतर्क रहा, क्योंकि वे बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका से उसके अगले कदम के बारे में स्पष्टता की उम्मीद कर रहे हैं.”