Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ वॉर से उछला सोना, MCX पर गोल्ड पहुंचा 86,000 के पार, जानें रिटेल में क्या है हाल
यूएस मार्केट में भारी तबाही के बीच सोने की चमक बढ़ती जा रही है. ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते निवेशक चिंता में हैं. बाजार की इस उथल-पुथल के बीच एमसीएक्स पर सोने के भाव में तेजी देखने को मिली, ये बढ़त के साथ खुला था.
Gold Rate Today: टैरिफ वॉर के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकी शेयर बाजार को हो रहा है. यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति के चलते निवेशक चिंता में हैं. इससे मार्केट के सेंटीमेंट्स गड़बड़ा गए है हैं, लेकिन ग्लोबल मार्केट की इस उथल-पुथल के बीच सोने में तेजी जारी रही है. 12 मार्च यानी बुधवार को भी सोना अपनी चमक बरकरार रखे हुए है. MCX के मुताबिक आज सोना 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 86,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. 11 मार्च को भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को वैश्विक स्तर पर सोना 2,918.63 यूएसडी प्रति औंस दर्ज किया गया था.
पेटीएम की बात करें तो यहां सोने के भाव 8906.22 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के मुताबिक 11 मार्च को 99.9 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 85932 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं 99.5 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 85588 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 91.6 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 78714 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
चांदी में आई थी गिरावट
बीते तीन दिन सोने के दाम में गिरावट रहने के बाद जहां दो दिनों से सोने के दाम में तेजी बनी हुई है. वहीं चांदी के दाम गिरे हुए हैं. 11 मार्च 2025 को चांदी की कीमत 350 रुपये की गिरावट के साथ 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही. सोमवार को चांदी की कीमत 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.44 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
क्यों आई सोने की कीमत में तेजी
जानकारों के मुताबिक यूएस डॉलर की दरों में गिरावट और यूएस में टैरिफ चिंताओं में वृद्धि ने आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है. साथ ही फेड से संभावित ब्याज दर में कटौती की उम्मीद ने सोने के दाम को और बढ़ा दिया है. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिका में शुल्क संबंधी बढ़ती चिंताओं के कारण सोने में तेजी आई है. लोग सुरक्षित निवेश के लिए इसमें तेजी से खरीदारी कर रहे हैं.