Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले ही सोने ने लगाई छलांग, 97000 के पार पहुंची कीमत

सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. इंटरनेशनल लेवल पर ये 3300 प्रति औंस के पार पहुंच चुका है. घरेलू स्‍तर पर भी इसमें तेजी देखने को मिल रही है. चूंकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से मार्केट बंद है ऐसे में इसमें कारोबार नहीं हो रहा है, लेकिन रिटेल में क्‍या है भाव, यहां देखें.

सोने की कीमतें. Image Credit: Getty image

Gold and Silver Rate Today: सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही हैं. गुरुवार को भी अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू स्‍तर पर सोने में तेजी देखने को मिली थी. चूंकि 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से MCX बंद है इसलिए आज कारोबार नहीं हो रहा है. हालांकि रिटेल मार्केट में भाव में बढ़त बनी हुई है. यहां सोना 97000 के पार पहुंच चुका है. अक्षय तृतीया से पहले ही सोने की कीमतों में आए इस उछाल ने खरीदारी को और महंगा कर दिया है. तो भारत के प्रमुख शहरों में कितना है सोने का भाव और चांदी की कितनी है कीमत, देखें डिटेल.

रिटेल मार्केट में सोने के भाव

तनिष्‍क ज्‍वेलर्स की वेबसाइट के मुताबिक 18 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो 17 अप्रैल को 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी तरह 22 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 89,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जिसकी कीमत गुरुवार को 88,550 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसी तरह candere में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 97,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जब‍कि 22 कैरेट वाला सोना 89,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. वहीं पेटीएम पर सोना टैक्‍स के साथ 9927 रुपये प्रति एक ग्राम मिल रहा है.

शहरों में क्‍या है भाव?

भारत के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत 97,320 रुपये रही. वहीं, दिल्ली में यह थोड़ा ऊपर, 97,470 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. 22 कैरेट सोने की बात करें तो मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में दस ग्राम की कीमत 89,210 रुपये रही. दिल्ली में यह 89,360 रुपये प्रति दस ग्राम थी. चांदी की कीमतों में भी शहरों के बीच अंतर देखने को मिला. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 99,900 रुपये रही, जबकि चेन्नई में यह 1,09,900 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में सन्‍नाटे की ये हैं 3 बड़ी वजह, LG, टाटा कैपिटल समेत इन कंपनियों ने टाला 1.47 लाख करोड़ का प्‍लान

क्‍या है ग्‍लोबल मार्केट का हाल?

वैश्विक बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. पिछले सत्र में तेज उछाल के बाद निवेशकों ने लंबे वीकेंड से पहले मुनाफा वसूली की. हालांकि, कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. ये लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. स्पॉट गोल्ड 0.8% गिरकर 3,317.87 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो सत्र के दौरान 3,357.40 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू चुका था. इस हफ्ते सोना 2% से ज्यादा चढ़ा है.