Gold Rate Today: दो दिनों की गिरावट थमी, MCX पर 355 रुपये चढ़ा सोना, चांदी भी चमकी
सोने-चांदी की कीमतों में दो दिनों में आई गिरावट का सिलसिला 7 अप्रैल को खत्म हो गया. एमसीएक्स पर सोना चढ़ गया. ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं, इसी के चलते ब्लैक मंडे के आगाज पर गोल्ड में तेजी देखने को मिली.

Black Monday Impact on Gold: सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. एक समय जहां सोने की कीमतें घरेलू स्तर पर 93 हजार के पार पहुंच गई थी, वहीं लगातार दो सेशन से इसमें गिरावट दर्ज की गई. मगर 7 अप्रैल को गोल्ड ने वापसी की. MCX पर सोने में 355 रुपये का उछाल देखने को मिला, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 88,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी भी MCX पर 1,701 रुपये चढ़कर 88,912 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.
7 अप्रैल 2025 को ग्लोबल शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते निवेशक गोल्ड की ओर रुख रहे हैं. जानकार इसे “ब्लैक मंडे” की शुरुआत बता रहे हैं. निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. ग्लोबल स्तर पर सोने में तेजी देखने को मिली. गोल्ड प्राइस वेबसाइट के मुताबिक सोना 3,028.32 यूएसडी प्रति औंस कारोबार कर रहा है.
पेटीएम पर कितना है भाव
पेटीएम पर एक ग्राम सोना 9,137 रुपये पर है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 99.9% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 4 अप्रैल की शाम को 90345 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, वहीं 99.5% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 89983 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

दो सेशन से थी गिरावट
सोने में आज भले ही तेजी देखने को मिली, लेकिन पिछले दो सत्रों में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के भाव में 2,720 रुपये की गिरावट आई है. अभी तक 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 90,660 रुपये तक अप्रैल महीने का सबसे निचला स्तर रहा है. दो लगातार गिरावट भरे सत्रों में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 93,380 रुपये प्रति 10 ग्राम भी गंवा दिया. MCX पर सोना पिछले हफ्ते 88,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो अपने ताजा रिकॉर्ड 91,423 रुपये से काफी नीचे है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, ग्लोबल स्पॉट गोल्ड की कीमतें 2.2% से ज्यादा गिरकर 3,000 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं. यह पिछले रिकॉर्ड 3,152 डॉलर से नीचे है. 14 मार्च को पहली बार सोने ने 3,000 डॉलर का आंकड़ा पार किया था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते इसमें गिरावट आई.
यह भी पढ़ें: ब्लैक मंडे की वापसी? स्ट्रेट टाइम, निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 से ज्यादा की गिरावट, मची तबाही!
चांदी भी नहीं बची
इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतें भी पिछले हफ्ते 1 लाख रुपये को पार करने के बाद अब 87,730 रुपये पर आ गई. रिन्यूएबल एनर्जी तकनीकों और इलेक्ट्रॉनिक्स में चांदी की मजबूत औद्योगिक मांग ने हाल में इसके दाम बढ़ाए थे, लेकिन अब यह भी गिरावट का शिकार हो गई है.
Latest Stories

ट्रंप ने चीन पर लगा दिया 125 फीसदी का टैरिफ, दोनों देशों के बीच बढ़ी ट्रेड टेंशन

IndiGo ने रचा इतिहास, बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन कंपनी; Delta Airlines को छोड़ा पीछे

ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों का लगाया पॉज, जवाबी टैक्स नहीं लगाने वालों को मिलेगी राहत
