Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले 1600 रुपये सस्‍ता हुआ सोना, MCX पर लुढ़के भाव, चांदी की भी चमक फीकी

सोने की कीमतों में लगातार बनी तेजी में बुधवार को ब्रेक लग गया. MCX में आज सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिली, सोना सस्‍ता होने से खरीदारों को थोड़ी राहत मिलेगी. सोने के अलावा चांदी के भाव भी लुढ़क गए हैं, तो किस शहर में कितने पहुंचे भाव, चेक करें डिटेल.

gold and silver price drop Image Credit: freepik

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में बनी तेजी के चलते खरीदारों की चिंता बढ़ गई थी. कई विशेषज्ञों ने सोने के भाव 1 लाख रुपये तक पहुंचने की भविष्‍यवाणी की है. अक्षय तृतीया और शादी के सीजन को देखते हुए डिमांड के और बढ़ने की उम्‍मीद है. हालांकि 23 अप्रैल को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. MCX पर सोना 1630 रुपये लुढ़ककर 95,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ऐसे में खरीदारों को अक्षय तृतीया से पहले बड़ी राहत मिली है. सोने के अलावा चांदी में भी आज गिरावट देखने को मिली. MCX पर चांदी 414 रुपये गिरकर 95,465 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.

पेटीएम पर सोना बुधवार को 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन की बात करें तो 99.9% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड की कीमत 96670 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, जबकि 99.5% प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 96282 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था.

शहरवार देखें रेट

गुड रिटर्न के मुताबिक मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,360 रुपये दर्ज की गई थी, जबकि दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,510 रुपये थी. मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के समान 92,910 रुपये रही, वहीं दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 93,060 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

यह भी पढ़ें: खत्‍म होगा IPO सेक्‍टर का सूखा! ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर कंपनी ला रही 3000 करोड़ का इश्‍यू, जानें कितना है GMP

ग्‍लोबल लेवल पर भी आई गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व अध्यक्ष को बर्खास्त करने की धमकी वापस लेने और अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेन्ट के व्यापार तनाव कम करने के संकेत के बाद बुधवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट आई. इससे स्पॉट गोल्ड 1.2 प्रतिशत गिरकर 3,340.92 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 2 प्रतिशत गिरकर 3,349.20 डॉलर पर बंद हुए. वहीं स्पॉट सिल्वर 0.2 प्रतिशत बढ़कर 32.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, प्लैटिनम 0.6 प्रतिशत गिरकर 952.65 डॉलर और पैलेडियम 0.4 प्रतिशत गिरकर 931.91 डॉलर पर रहा.