Gold Rate Today: सोने की रफ्तार पर लगा ब्रेक, सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी लुढ़की
वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन 17 मार्च को सोने की रफ्तार में ब्रेक लग गया. सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतें घटी हैं तो क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं.
Gold Rate Today: वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते पिछले कुछ समय से सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी. हाल के दिनों में इसके रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने में 17 मार्च यानी आज थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. MCX के मुताबिक सोमवार को सोना 208 रुपये यानी करीब 0.24% गिरकर 87,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 193 रुपये गिरकर यानी 0.19% लुढ़ककर 100,545 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं पेटीएम पर 10 ग्राम सोने की कीमत 9059.51 है. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 2,987.15 यूएसडी प्रति औंस दर्ज की गई.
दिल्ली और मुंबई में सोने की कीमतें
सोने के रिटेल भाव की बात करें तो दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का दाम 82,340 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 89,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. दूसरी ओर, मुंबई में 22 कैरेट सोना 82,190 रुपये और 24 कैरेट सोना 87,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका. देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया, जो बाजार की अस्थिरता को दर्शाता है.
घरेलू स्तर पर सोने का हाल
सोने की कीमतों में कमी के कारण
सोने की कीमतों में आई यह गिरावट कई वैश्विक और घरेलू कारणों की वजह से है. पिछले दिनों सोना अपने शिखर पर पहुंचा था, लेकिन अब डॉलर की मजबूती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के नए आंकड़ों ने इसकी मांग को प्रभावित किया है. अमेरिका के बेरोजगारी और उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा. साथ ही, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को सोने से दूर कर दूसरी संपत्तियों की ओर मोड़ दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ब्याज दरें स्थिर रहती हैं या बढ़ती हैं, तो सोने की कीमतों में और कमी आ सकती है. हालांकि, इस गिरावट को लंबे समय के निवेश के लिए एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि भविष्य में कीमतें फिर से ऊंचाई छू सकती हैं.