Gold Rate Today: सोना फिर हुआ महंगा, 98000 के पार पहुंची कीमत, ग्लोबल लेवल पर भी आया उछला
सोने की कीमतों में 23 अप्रैल को भले ही गिरावट से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन 24 अप्रैल को दोबारा सोने के भाव में उछाल देखने को मिला. रिटेल लेवल पर भी सोने में तेजी देखने को मिली, जिसके चलते गोल्ड की कीमत जल्द ही एक लाख के पास पहुंचने वाली है.
Gold price today: ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने वाले सोने में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि 24 अप्रैल यानी गुरुवार को सोने की कीमतों में दोबारा इजाफा देखने को मिला. ग्लोबल स्पॅट गोल्ड की कीमतें आज 2.20% बढ़कर 3,360 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं, घरेलू बाजार में भी सोने में तेजी देखने को मिली. MCX पर सोना 1238 रुपए की बढ़त के साथ 95,960 रुपए पर खुला, जबकि चांदी 181 रुपए की गिरावट के साथ 97,618 रुपए पर कारोबार करती नजर आई.
रिटेल स्तर की बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट वाले एक ग्राम सोने का भाव 9878 रुपए है, यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 98,780 रुपए है. इसी तरह 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 90,550 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कल्याण ज्वेलर्स के candere के मुताबिक गुरुवार को 24 कैरेट वाले सोने का भाव 98,420 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 90,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं पेटीएम पर एक ग्राम सोना 9948 रुपए पर मिल रहा है, इसमें टैक्स भी शामिल है.
IBJA पर क्या है रेट?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 23 अप्रैल को 99.9% प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 98484 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 98090 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate : सोना हुआ धड़ाम! ऑल टाइम हाई से एक दिन में इतना गिर गया दाम, चांदी ने लगाई छलांग
ग्लोबल लेवल पर लगातार बना रहा है रिकॉर्ड
गुरुवार को वैश्विक हाजिर सोने की कीमतें 2.20% बढ़कर 3,360 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं. मंगलवार को सोने की कीमत पहली बार 3,486 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंची थी. पीली धातु की कीमत 14 मार्च को पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थी, तब से यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.