Gold Rate Today: अमेरिका-चीन तनाव से चमका सोना, 1,400 रुपये उछला, जानें आपके शहर में कितने पहुंचे रेट
यूएस और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना उछल गया है, इसकी झलक घरेलू भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर 11 अप्रैल को सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. तो कितने उछले भाव यहां देखें पूरी डिटेल.
Gold and Silver Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक और बढ़ गई है. भारत में भी सोने और चांदी की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं. MCX पर 11 अप्रैल को सोना 1,400 रुपये चढ़कर खुला. जिससे कीमत बढ़कर 93,433 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी भी 734 रुपये की बढ़त के साथ MCX पर 92,329 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की रिकॉर्ड उड़ान
शुक्रवार को वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. स्पॉट गोल्ड की कीमत 1% बढ़कर 3,205.53 डॉलर प्रति औंस हो गई. इस हफ्ते सोने में 5% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसका बड़ा कारण अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ युद्ध और मंदी की आशंका है, जिसने निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर खींचा है.
चांदी और अन्य धातुओं का हाल
- चांदी: स्पॉट चांदी की कीमत 0.3% बढ़कर 31.28 डॉलर प्रति औंस हो गई.
- प्लैटिनम: 0.1% की बढ़त के साथ 938.35 डॉलर प्रति औंस.
- पैलेडियम: 0.8% उछाल के साथ 915.75 डॉलर प्रति औंस.
घरेलू स्तर पर कितना है भाव?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 9 अप्रैल को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 88550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने के भाव 88195 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. पेटीएम पर सोने के भाव की बात करें तो एक ग्राम सोने की कीमत 11 अप्रैल को 9695 रुपये है.
शहरवार देखें कीमतें
24 कैरेट सोना (10 ग्राम):
- मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कीमत 93,390 रुपये है.
- दिल्ली में यह 93,540 रुपये प्रति 10 ग्राम.
22 कैरेट सोना (10 ग्राम)
- मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में कीमत 85,610 रुपये.
- दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 85,760 रुपये प्रति 10 ग्राम.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत से सोने ने लगाई छलांग, पेटीएम पर 95000 के पार पहुंचा गोल्ड
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का माहौल है. अमेरिका ने हाल ही में चीनी सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया है, जिसके जवाब में चीन ने भी कड़े कदम उठाए हैं. इस तनाव ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया है, और वे सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं.