Gold Rate Today: होलिका दहन के दिन सोने का चढ़ा पारा, लगातार तीसरे दिन दिखी तेजी, चांदी में आई मामूली गिरावट
डॉलर की कमजोरी, टैरिफ वॉर के चलते यूएस मार्केट में छाई अस्थिरता के चलते सोने की मांग बढ़ गई है, जिसकी वजह से इसमें उछाल देखने को मिल रहा है. लगातार इसमें तीन दिन से तेजी बनी हुई है, हालांकि चांदी में एमसीएक्स में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. तो कितने पहुंचे दाम, यहां करें चेक.
Gold Price Today: डॉलर की कमजोरी, टैरिफ वॉर के चलते यूएस मार्केट में छाई अस्थिरता और जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के चलते सोने की मांग बढ़ रही है. पिछले दो दिनों से इसमें तेजी बनी हुई थी. लगातार तीसरे दिन यानी 13 मार्च को भी सोने में उछाल देखने को मिला. होलिका दहन के दिन MCX पर सोने का पारा चढ़कर 0.16% के साथ 86,829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोना 2943.77 यूएसडी प्रति औंस दर्ज किया गया.
पेटीएम में सोने के दाम 9001.09 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. 12 मार्च के आंकड़ों पर नजर डालें तो खरीदारी बढ़ने के साथ आभूषणों की मांग तेज हो गई है, इससे राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली तेजी आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 60 रुपये की तेजी के साथ 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा, अप्रैल डिलिवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 2,921.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
चांदी के क्या हैं हाल?
चांदी की कीमत में इन-दिनों तेजी देखने को मिल रही है. ये 1,300 रुपये बढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. हालांकि 13 मार्च यानी गुरुवार को MCX पर चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. ये सुबह 9:12 बजे के आस-पास 0.11% गिरकर 99,370 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. इस बीच एशियाई बाजार में चांदी की हाजिर कीमतें 0.25 प्रतिशत बढ़कर 33.03 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई थी.
घरेलू स्तर पर सोने का भाव
घरेलू स्तर पर सोने के भाव की बात करें तो IBJA यानी इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 12 मार्च को 99.9 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 86024 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. अन्य शुद्धता वाले सोने की कीमत के भाव यहां चार्ट पर देखें.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: ट्रंप के टैरिफ वॉर से उछला सोना, MCX पर गोल्ड पहुंचा 86,000 के पार, जानें रिटेल में क्या है हाल
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि आर्थिक चिंताओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण डॉलर के पांच महीने के निचले स्तर तक कमजोर होने से सोने की कीमतें स्थिर रहीं. यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित व्यापार नीतियों के कारण अमेरिकी आर्थिक स्थिरता को लेकर आशंकाओं के बीच डॉलर संघर्ष कर रहा है.