Gold Rate Today: एक लाख की ओर बढ़ा सोना, रिटेल में 96,600 पहुंचे रेट, पेटीएम पर नया रिकॉर्ड

सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है. 17 अप्रैल को भी गोल्‍ड की चमक बरकरार थी. रिटेल में सोने की कीमत 96000 के पार पहुंच गई है. वहीं पेटीएम पर सोना एक लाख रुपये तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतें और बढ़ सकती हैं.

सोने में तेजी जारी, जानें कितनी है कीमत Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: ट्रंप टैरिफ की आंधी के चलते निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. यही वजह है कि गुरुवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1% की बढ़त के साथ 3,346.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, इसी के साथ इसने नए उच्‍चतम स्‍तर का रिकॉर्ड बनाया. भारत में सोना लगातार कई दिनों से चमक रहा है. घरेलू स्‍तर पर सोना करीब 96000 के पार पहुंच चुका है. जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ेगी, जिससे ये एक लाख रुपये के आंकड़े को छू सकता है. इस सिलसिले में गोल्‍डमैन सैक्‍स ने भी भविष्‍यवाणी की थी.

MCX पर सोना 17 अप्रैल को बढ़त के साथ खुला था, ये 107 रुपये की तेजी के साथ 95,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि बाद में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं चांदी में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. चांदी 890 रुपये लुढ़ककर 95,360 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

रिटेल में कितना है 10 ग्राम सोने का भाव?

रिटेल में सोने के भाव की बात करें तो तनिष्‍क में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 88,550 रुपये दर्ज की गई. कल्‍याण ज्‍वेलर्स के candere की बात करें तो यहां आज 10 ग्राम सोने का भाव 96,230 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोना 88,150 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

पेटीएम पर एक लाख के पार पहुंचा सोना

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पेटीएम पर सोना एक लाख के पार पहुंच गया है. यहां 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 101000 रुपये दर्ज की गई थी. हालांकि ये रकम टैक्‍स के साथ है.

यह भी पढ़ें: TCS को महज 99 पैसे में मिल गई 21 एकड़ जमीन, सरकार ने क्‍यों दिखाई मेहरबानी, ये रही बड़ी वजह

शहरवार देखें सोने की कीमत

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को ₹96,180 दर्ज की गई थी. दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹96,330 थी. वहीं मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत ₹88,160 थी. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹88,310 थी.