Gold Rate Today: अभी और महंगा होगा सोना, इस हफ्ते 96,000 रुपये तक जा सकता है भाव

सोने के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जल्‍द ही ये नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. इस हफ्ते सोने में और उछाल आने की उम्‍मीद है. चूंकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की वजह से MCX बंद है, ऐसे में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर अगले कारोबारी सत्र में देखने को मिलेगा.

gold price will jumps more Image Credit: money9

Gold and Silver Rate Today: सोने की चमक भारतीय बाजार में आगे भी बरकरार रहने वाली है. पिछले हफ्ते सोने ने नए रिकॉर्ड बनाए थे, ये तेजी इस हफ्ते भी जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को सस्‍ते सोने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. चूंकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण ट्रेडिंग हफ्ता कम रहेगा. फिर भी इस हफ्ते सोने की कीमतों में उछाल की उम्‍मीद है. SMC ग्‍लोबल सिक्‍योरिटीज के वीकली रिपोर्ट में मुताबिक 15 से 17 अप्रैल के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक MCX पर सोने की कीमतें 89,900 से 96,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. चांदी की कीमत भी MCX पर 88,900 से 1,05,000 रुपये के बीच रह सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना-चांदी की कीमतों का रेशियो 105.50 तक पहुंच गया, जो मई 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

पेटीएम पर कितनी है सोने की कीमत?

पेटीएम पर सोने की कीमत की बात करें तो एक ग्राम सोना 9742 रुपये है, जबकि 10 ग्राम सोने का भाव 97,420 रुपये है. वहीं इंडियन बुलियनए एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 11 अप्रैल की शाम को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 90161 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 89800 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में आ सकती है सबसे बड़ी मंदी! निवेशक रे डालियो की चौंकाने वाली भविष्‍यवाणी, 1930 जैसा खतरा

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आई गिरावट

एमसीएक्‍स पर जहां 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की वजह से कारोबार बंद है. वहीं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आज सोने के भाव की बात करें तो अमेरिका में सोने की कीमतों में सोमवार को थोड़ी गिरावट देखी गई, जिससे स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 3,223.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 3,245.28 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था. जानकारों के मुताबिक ये गिरावट ट्रंप के चीन के टैरिफ में दिए गए ढील के चलते आई है.