गोल्ड 81,300 पहुंचा, सिल्वर में भी आया 1,800 रुपये का बड़ा उछाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBJA) के मुताबिक स्थानीय जूलर्स की खरीदारी और मजबूत वैश्विक मांग के चलते मंगलवार को दिल्ली में गोल्ड के रेट में 200 रुपये का उछाल आया. इस तरह यह बढ़कर 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसी तरह चांदी में भी 1,800 रुपये का उछाल आया है.

डिजिटल गोल्ड Image Credit: GettyImages

वैश्विक स्तर पर मजबूत मांग के साथ ही स्थानीय खरीदारी में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड और सिल्वर के रेट में उछाल आया है. मंगलवार को दिल्ली में गोल्ड के रेट में 200 रुपये का उछाल आया.अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBJA) ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसी तरह सिल्वर का भाव 1,800 रुपये उछलकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. बुलियन कारोबारी और जूलर्स का कहना है कि शादियों का सीजन आने वाला है. इसकी वजह से घरेलू बाजारों में मांग बढ़ रही है. वहीं, वैश्विक स्तर पर भी गोल्ड में दिलचस्पी बनी हुई है.

कैसा रहा एमसीएक्स पर कारोबार

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट 18 रुपये या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इस तरह वायदा के रेट 78,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. दिन के कारोबार के दौरान गोल्ड फ्यूचर का रेट 78,580 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर रहा और 78,191 रुपये प्रति 10 ग्राम के निम्नतम स्तर पर को छुआ. दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी के कॉन्ट्रैक्ट 239 रुपये या 0.25 फीसदी बढ़कर 94,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार रहे.

जारी रहेगी उठापटक

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सोने की कीमतें वर्तमान में 78,500 रुपये के स्तर के पास मामूली प्रतिरोध का सामना कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगभग 2,745-2,750 डॉलर प्रति औंस पर इसी तरह की बाधा नजर आ रही है. यह प्रतिरोध मजबूत बना हुआ है, क्योंकि निवेशक अमेरिकी चुनाव को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि 7 नवंबर को यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती पर फैसला किया जाएगा. इसके बाद पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है.

चुनाव का खास असर

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के मुताबिक अमेरिकी चुनाव का गोल्ड रेट पर खास असर पड़ा है. अमेरिका में पिछले सप्ताह चुनाव प्रचार के दौरान गोल्ड ने 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ. यह बातात है कि सुरक्षित निवेश वाली इस संपत्ति की मांग कितनी बढ़ गई है. हालांकि, मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के चलते अब फेडरल रिजर्व की तरफ से मौद्रिक नीति में ढील के प्रति सतर्क रुख अपनाने की उम्मीद बढ़ने के की वजह से सोना अपने शीर्ष से घटने लगा है.