MCX पर लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, जानें कितनी है लेटेस्ट कीमत

14 मार्च को MCX पर सोने की कीमत 88,280 रुपये के नए शिखर पर पहुंची, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह पहली बार $3,004 प्रति औंस पार कर गई. सोने की यह तेजी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ट्रंप की व्यापार नीतियों, कमजोर डॉलर और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से प्रभावित है. विश्लेषकों का अनुमान है कि 2025 में MCX पर सोने की कीमत 92,000 रुपये तक पहुंच सकती है, हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

सोने की कीमत में उछाल. Image Credit: Freepik

Gold Price Hike: 14 मार्च को सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं. अप्रैल एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 87,781 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और बढ़कर 88,280 रुपये की हाई पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.57 फीसदी की उछाल दर्शाता है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत पहली बार $3,000 प्रति औंस के पार पहुंचकर $3,004 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई.

Mint की रिपोर्ट के मुताबक, इस साल अब तक सोने की कीमतों में 14.20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसमें 27.24 फीसदी का उछाल आया था. इसका मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों से जुड़ी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है, जिससे निवेशक जोखिम भरे एसेट्स से हटकर सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. इससे सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- देश के फॉरेक्स रिजर्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 653.97 अरब डॉलर हुआ विदेशी मुद्रा भंडार

कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है

इसके अलावा, बड़े केंद्रीय बैंकों, खासकर चीन द्वारा सोने की खरीदारी बढ़ाने से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. फरवरी में चीन ने लगातार चौथे महीने सोना खरीदा. वहीं, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने (103.75 से नीचे) और उम्मीद से कम महंगाई दर (CPI डेटा) के चलते अमेरिका और भारत में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं बढ़ी हैं, जिससे सोने की कीमतों को और मजबूती मिल रही है.

ब्रोकरेज फर्म की भविष्यवाणी

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने हाल ही में अपनी 2025 की सोने की कीमतों की भविष्यवाणी अपडेट की है और अब उम्मीद कर रही है कि तीसरी तिमाही तक सोने की कीमतें $3,500 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं. मैक्वेरी का मानना है कि सोना एक प्रमुख सुरक्षित निवेश बना रहेगा, क्योंकि बैंक के अर्थशास्त्रियों के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही तक वैश्विक आर्थिक वृद्धि घटकर 0.3 फीसदी तक आ सकती है.

ये भी पढ़ें- Rain Alert: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जानें रात को कैसा रहेगा मौसम

200 फीसदी तक टैरिफ लगाने की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से आने वाली वाइन, शैंपेन और अन्य शराब पर 200 फीसदी तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है. यह कदम EU द्वारा अमेरिकी व्हिस्की और अन्य उत्पादों पर टैरिफ लगाने की योजना के जवाब में उठाया जा रहा है. EU ने यह टैरिफ ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए करों के जवाब में घोषित किए हैं. ट्रंप ने साफ कहा है कि वे इन मेटल ड्यूटीज़ को वापस नहीं लेंगे और 2 अप्रैल से दुनियाभर के देशों पर बड़े पैमाने पर नए टैरिफ लागू करने की योजना भी जारी रहेगी.

बाजार में भारी अनिश्चितता

विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि बड़े वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के कारण बाजार में भारी अनिश्चितता है, जिससे महंगाई फिर से बढ़ सकती है. वॉल स्ट्रीट पर भी असर दिखा है, जहां S&P 500 इंडेक्स गुरुवार को 10 फीसदी से ज्यादा गिर गया, जबकि पिछले महीने ही इसने रिकॉर्ड ऊंचाई छुई थी.