
Gold Silver Price: Record High पर सोना, अब कहां तक जाएगा Gold का दाम? बाजार की तेजी से घटेंगे रेट?
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. देखते ही देखते सोने का भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी के पीछे कई आर्थिक और वैश्विक कारण माने जा रहे हैं. ऐसे में कारोबारियों की नजर Akshaya Tritiya पर टिकी हुई है. क्योंकि 30 अप्रैल को Akshaya Tritiya है, जो सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में निवेशकों के मन में सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर तरह-तरह के सावल उठ रहे हैं. वे जानना चाहते हैं कि क्या Akshaya Tritiya तक सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
अब सवाल यह उठता है कि इस ऊंचे भाव पर निवेशक सोना खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एकमुश्त खरीदारी करने की बजाय छोटी-छोटी क्वांटिटी में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. वहीं, सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) को बंद कर दिया है, जिससे निवेशकों के पास सीमित विकल्प बचे हैं. अब वे गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड या फिजिकल गोल्ड में निवेश पर विचार कर सकते हैं. आज हम इस मुद्दे पर अधिक जानकारी के लिए HDFC Securities के Commodities & Currencies हेड अनुज गुप्ता से चर्चा करेंगे.