Gold-Silver Price: सोना फिर हो रहा महंगा, कई शहरों में कीमतें 78000 के पार, जानें लोकल रेट
सोना एक बार फिर महंगा हो गया है. 22 नवंबर, शुक्रवार को सोना के कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है. दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना का रेट 78,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है.
सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. ऐसे में 22 नवंबर, शुक्रवार को सोना के कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है. सोना एक बार फिर महंगा हो गया है. दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना का रेट 78,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. वहीं बात 22 कैरेट गोल्ड की करे तो इसका रेट 71,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. पिछले 10 दिनों के भीतर गोल्ड की कीमतों में 3600 रुपये तक की कमी आई है.
चांदी का क्या है हाल?
अगर बात चांदी की करे तो 22 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी का भाव 92,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है. गौरतलब है कि चांदी की कीमत दिवाली के समय 1,00,000 रुपये के स्तर को पार कर गया था. इंटरनेशनल बाजार में चांदी की कीमत में 0.29% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी के साथ इंटरनेशनल बाजार में चांदी $31.53 प्रति औंस रहा.
सोने और चांदी की कीमत
- 24 कैरेट सोना: 78,000 रुपये से अधिक
- 22 कैरेट सोना: 71,500 रुपये से अधिक
- चांदी: 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम
इन शहरों में शुक्रवार को 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव इस प्रकार है:
शहरों का नाम | 22 नवंबर का भाव | Price Changed |
दिल्ली | ₹7,897 | ₹87 |
मुंबई | ₹7,882 | ₹87 |
जयपुर | ₹7,897 | ₹87 |
लखनऊ | ₹7,897 | ₹87 |
बिहार | ₹7,887 | ₹87 |
चंडीगढ़ | ₹7,897 | ₹87 |
क्यों महंगा हो रहा है सोना ?
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण कमजोर अमेरिकी डॉलर और नए जियो पॉलिटिकल तनाव को माना जा रहा है. यही वजह है कि शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है. रूस और यूक्रेन तनाव भी एक अहम भूमिका निभा रही है. यूक्रेन में अमेरिका की ओर से भेजी गई मिसाइलों के उपयोग को मंजूरी देने से अनिश्चितता बढ़ गई है. यही कारण है कि सोने की कीमतों में और उछाल आया है.
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान
गोल्डमैन सैक्स ने सोने की कीमतों को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है. गोल्डमैन सैक्स के अनुमान के मुताबिक सोने के भाव में आगे और तेजी आएगी. ऐसा अनुमान है कि दिसंबर 2025 तक सोने की कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं.