Silver Price Today: चांदी खरीदने का सही मौका, 2000 रुपये टूटा भाव; सोने की कीमतों में भी आई कमी

सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई है, आपके शहर में क्या है सोने और चांदी का भाव, जानने के लिए यहां पढ़ें. यह भी जाने MCX पर क्या है सोने-चंदी का भाव. निवेश का सही मौका, चेक करें प्राइस.

Silver Price Today: चांदी खरीदने का सही मौका, 2000 रुपये टूटा भाव; सोने की कीमतों में भी आई कमी Image Credit: Photo: Freepik

गोल्ड और सिल्वर के दामों में 9 अक्टूबर को गिरावट दर्ज हुई है. गुड रिटर्न्स के मुताबिक, सोने की कीमत आज ₹76,690 प्रति 10 ग्राम है जो एक दिन पहले ₹77,450 थी यानी 760 रुपये का बदलाव आया है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 700 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. यह ₹70,300 प्रति 10 ग्राम है जो एक दिन पहले ₹71,000 प्रति 10 ग्राम थी. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत पिछले हफ्ते 0.26% गिरी है और पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में 5.62% की गिरावट आई है.

वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा गिरी है, चांदी की कीमतों में 2000 रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है. चांदी आद ₹94,000 किलो है जबिक एक दिन पहले ये ₹96,000 किलो की थी.

दिल्ली: यहां सोने की कीमत 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एक दिन पहले सोने की कीमत 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. चांदी की कीमत 94,000 रुपये प्रति 10 किलो है. एक दिन पहले इसकी कीमत 96,000 रुपये किलो थी.

चेन्नई: यहां सोने की कीमत 76,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एक दिन पहले इसकी कीमत 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यहां चांदी की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति किलो है जबिक एक दिन पहले ये 1,02,000 रुपये थी.

मुंबई: यहां सोने की कीमत 76,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एक दिन पहले यह 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. चांदी की कीमत 94,000 रुपये किलो है जो एक दिन पहले 96,000 रुपये किलो थी.

कोलकाता: यहां सोने की कीमत 76,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. एक दिन पहले ये 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यहां चांदी की कीमत 94,000 किलो है जो एक दिन पहले 96,000 रुपये प्रति किलो थी.

गोल्ड नवंबर 2024 MCX फ्यूचर 491 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है जो बताता है कि इसमें 2.191 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. अगर चांदी की बात करें तो यह 3180.5 रुपये प्रति किलो पर है जिसमें 5.002 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.