अब अमेरिका से लंदन तक बिक रहा ठेले वाला कंचा, देसी स्टाइल ने बजाया डंका
Goli Soda जो एक समय में भारत में बहुत लोकप्रिय था, अब एक नए नाम "गोली पॉप सोडा" के साथ वापस आ गया है. इस बार यह सुपरमार्केट में बेचा जाएगा और न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उपलब्ध होगा.

Goli Soda: नई-नई और फैंसी ड्रिंक्स के बीच गुम हुई आइकॉनिक गोली सोडा का स्वाद एक समय में हर किसी की जबान पर था. गर्मियों में किसी भी ठेले पर बिकने वाली गोली सोडा लेना आम बात थी. कंचे वाली बोतल जिसमें निंबु निचोड़ कर पीना कई लोगों की आदत में था. लेकिन अब गोली सोडा एक बार फिर बाजार में एंट्री कर रहा है. इस बार ठेले पर नहीं बल्कि इसे आप सुपरमार्केट में देखेंगे. नाम भी बदल गया है. गोली पॉप सोडा. ये अब भारत ही नहीं इंटरनेशनल बाजार में भी बिकने जा रही है. गोली सोडा को ग्लोबल करने के पीछे कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत काम करने वाली एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) है.
कहां-कहां बिकेगा Goli Pop Soda
गोली सोडा अब लोगों के घरों में एक नई पहचान के साथ पहुंचेगा. इसे अब गोली पॉप सोडा के नाम से बेचा जा रहा है.
गोली पॉप सोडा को अमेरिका, यूके, यूरोप और गल्फ देशों में ट्रायल शिपमेंट के जरिए भेजा गया है. खासकर गल्फ देशों में Fair Exports India नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके इसे लुलु हाइपरमार्केट्स जैसी बड़ी रिटेल चेन में जगह मिली है. APEDA के अनुसार, इस ड्रिंक को विदेशों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यूके में तो ये एक ट्रेंडी ड्रिंक बन चुकी है.
लॉन्च और प्रमोशन
गोली पॉप सोडा दुनियाभर में 4 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया था.
यह भी पढ़ें: महज 10 मिनट में होगी स्मार्टफोन की डिलीवरी, Swiggy इंस्टामार्ट ने शुरू की नई सर्विस, Blinkit-Zepto को देगा टक्कर
नाम नया पर पैकिंग वही
गोली सोडा का नाम बदल गया है लेकिन पैकिंग अब भी पुरानी है. गोली पॉप सोडा की पैकिंग में पुराना पॉप ओपनर बरकरार रखा गया है. यही छोटी-छोटी चीजें इसे विदेशों में भी लोकप्रिय बना रही हैं, क्योंकि इसमें पुरानी यादों और नएपन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है.
इंडियन फूड एंड ड्रिंक हेरिटेज
जैसे-जैसे गोली पॉप सोडा दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है, यह सिर्फ गर्मी में प्यास बुझाने का सहारा नहीं बल्कि भारत की फूड हेरिटेज को दुनिया के सामने लाने वाला ब्रांड बन रहा है. इससे ये भी पता चलता है कि भारतीय फ्लेवर्स भी मल्टीनेशनल ब्रांड्स को टक्कर दे सकते हैं.
Latest Stories

अब भारत और ताकतवर! वायुसेना को मिलेंगे स्वदेशी ‘प्रचंड’ हेलीकॉप्टर, ये है देश की सबसे बड़ी डिफेंस डील

पांच महीने के निचले स्तर पर कोर सेक्टर ग्रोथ, रिफाइनरी और कच्चे तेल के उत्पादन में बड़ी गिरावट

सोने की कीमतों ने लगाई जोरदार छलांग, ऑलटाइम हाई के नए रिकॉर्ड पर भाव, जानें- 10 ग्राम गोल्ड का रेट
