Jio फाइबर यूजर्स के लिए खुशखबरी, बिना फीस भरे YouTube Premium का उठाएं लुफ्त

रिलायंस जियो ने अपने जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर लाया है. जियो ने JioFiber और AirFiber पोस्टपेड प्लान के साथ YouTube Premium मुफ्त देने की घोषणा की है.

यूट्यूब प्रीमियम Image Credit: Timon Schneider/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

जब भी हम YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं, उससे पहले हमें 15-20 सेकंड के विज्ञापन देखने पड़ते हैं. कभी-कभी इनमें स्किप का ऑप्शन भी नहीं होता, जिससे हमारा एक्सपीरिएंस खराब हो जाता है. लेकिन जियो कस्टमर्स के लिए अब बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि रिलायंस जियो ने अपने जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस बार टेलीकॉम कंपनी जियो ने JioFiber और AirFiber पोस्टपेड प्लान के साथ YouTube Premium मुफ्त देने की घोषणा की है. अब वे लोग, जो YouTube पर अपने पसंदीदा वीडियो देखते वक्त विज्ञापनों से परेशान रहते थे, इस ऑफर से राहत पा सकेंगे. जियो अपने जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर पोस्टपेड प्लान के यूजर्स को पूरे 2 साल के लिए YouTube Premium मुफ्त दे रहा है.

YouTube Premium क्या है?

YouTube Premium एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो एडवर्टाइजमेंट फ्री होता है. इसके जरिए यूजर्स बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं. साथ ही वीडियो डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने का भी आप्शन मिलता है. यह सेवा YouTube को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का मौका देती है. इसके अलावा इस सेवा से आप मल्टीटास्किंग करते समय या स्कीन बंद होने पर वीडियों चला सकते है. इसके अलावा आपको YouTube Music के जरिए बिना रुकावट के गाने सुने जा सकते हैं. हालांकि यह सुविधा खासकर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो काम के दौरान अपनी प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं.

कौन ले सकता है इस ऑफर का लाभ?

जिन लोगों के पास जियो एयरफाइबर या जियोफाइबर का 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये या 3499 रुपये वाला प्लान है, वो सभी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे एक्टिवेट करें ?

  • ऊपर दिए किसी प्लान को चुने.
  • अपने MyJio अकाउंट में लॉग इन करें.
  • पेज पर दिख रहे यूट्यूब प्रीमियम के बैनर पर क्लिक करें.
  • फिर अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करें या नया अकाउंट बनाएं.
  • अपने JioFiber या JioAirFiber सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करके ऐड-फ्री यूट्यूब का आनंद ले सकते हैं.

हालांकि यह ऑफर सिर्फ जियो एयरफाइबर और जियोफाइबर वाले लोगों के लिए है.