सोने की तर्ज पर अब स्‍टील के बर्तनों में भी लगेंगे ISI मार्क, क्‍वालिटी मिलेगी सॉलिड

सरकार ने स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर ISI मार्क अनिवार्य कर दिया है. इससे स्‍टील में होने वाली मिलावट को रोकने में मदद मिलेगा, साथ ही ग्राहकों को टूटे बर्तनों से निजात मिलेगी.

आप अपने घर में ऐसा अक्सर देखा होगा कि स्टेनलेस स्टील के बर्तन कुछ साल यूज करने के बाद कट-फट गए होंगे. लेकिन अब से जो भी स्टील के बर्तन आप खरीदेंगे, वह न तो कटेंगे ना ही फटेंगे. क्योंकि सरकार ने स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर ISI मार्क अनिवार्य कर दिया है.