8% डिस्काउंट पर खरीदें 145% का ताबड़तोड़ रिटर्न दे चुकी इस डिफेंस कंपनी के शेयर, जानें कैसे उठाएं फायदा

बैंक में एफडी कराने पर जितनी रकम आपको सालभर में मिलती है, उतने का फायदा सरकार आपको दो दिन में देने की तैयारी में है. जानें कैसे नौसेना के लिए बड़े-बड़े पोत बनाने वाली कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटने से आपका फायदा हो सकता है?

शिपयार्ड कंपनी Image Credit: cochinshipyard

अगर आप निवेश का कोई बढ़िया मौका तलाश रहे हैं, तो ये मौका आ गया है. केंद्र सरकार देश की नौसेना के लिए बड़े-बड़े युद्धपोत बनाने वाली कोचीन शिपयार्ड कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये बेचे जाने का एलान किया गया है. आपके मतलब की बात यह है कि कंपनी के शेयर भावा आज मंगलवार 15 अक्टूबर को 1,673 रुपये रहा. लेकिन, ओएफएस के तहत यह आपको 8% कम में यानी 1540 रुपये में मिल सकता है.

कब कर सकते हैं निवेश

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में सरकार ने जानकारी दी है कि ओएफएस की शुरुआत बुधवार को होगी. नॉन-रिटेल कैटेगरी में बुधवार को शेयर खरीदे जा सकते हैं. वहीं, आम लोगों के लिए निवेश का मौका गुरुवार को मिलेगा. ओएफएस के जरिये सरकार कुल 5% हिस्सेदारी को कम करेगी. इसमें 2.5% बेस ऑफर और 2.5% ग्रीन शू ऑप्शन रखा गया है. शेयर के लिए फ्लोर प्राइस 1540 रुपये तय किया गया है.

ताबड़तोड़ रिटर्न दे रही कंपनी

कोचिन शिपयार्ड के शेयर 15 अक्टूबर को करीब 3% चढ़कर 1,673 रुपये पर बंद हुए. इस साल कंपनी के शेयर निवेशकों को 145% का रिटर्न दे चुके हैं. यह तब है, जब फिलहाल कंपनी के शेयर जुलाई में अपने 3,000 रुपये के ऑल टाइम से करीब आधी कीमत पर मिल रहे हैं.

77% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान कंपनी ने 174.2 करोड़ रुपये यानी का नेट प्रॉफिट हासिल किया. यह साल-दर-साल आधार पर 77 फीसदी ज्यादा है. वहीं, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देखें, तो कंपनी करीब 44,000 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा कंपनी की ऑपरेशनल कमाई 61.1% बढ़कर 771.5 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष में 475.9 करोड़ थी. इस तरह ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी के EBITDA में 125% का उछाल आया है. यह अब बढ़कर 177.3 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 23% हो गया है, जो रहा, पिछले साल 16.5% रहा था.