IPL से पहले 700 गेमिंग कंपनियों पर एक्शन, 2000 बैंक और 392 UPI अकाउंट सीज
IPL से पहले DGGI ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाली 700 विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 357 वेबसाइटें ब्लॉक, 2,000 बैंक अकाउंट्स सील और 392 UPI से जुड़े अकाउंट्स डेबिट फ्रीज किए गए हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर 28 फीसदी GST लागू है, लेकिन ये विदेशी कंपनियां बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रही थीं.
IPL 2025 DGGI Action: IPL की शुरुआत से पहले सरकार ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाली 700 विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर नजरें टेढ़ी कर ली हैं. वस्तु एवं सेवा कर इंटेलिजेंस निदेशालय (DGGI) ने इन एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इन कंपनियों पर आरोप है कि इस देश में बिना रजिस्ट्रेशन के सट्टा लगवा रहीं हैं और GST चोरी कर रहीं हैं. IPL की शुरुआत के साथ ही ये कंपनी पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई थी.
क्या एक्शन हुआ?
इकोनॉमिक्स टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, DGGI ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साथ मिलकर IT Act, 2000 की धारा 69 के तहत 357 वेबसाइटों को ब्लॉक किया है. साथ ही, 2,000 बैंक अकाउंट्स को अस्थाई रूप से सील किया गया है, और 392 UPI आईडी से जुड़े बैंक अकाउंट्स को 122 करोड़ रुपये के साथ डेबिट फ्रीज कर दिया गया है. इसके अलावा, इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े 166 म्यूल अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया गया है. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो Satguru, Mahakaal और Abhi247 जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी करवा रहे थे.
GST चोरी का आरोप
GST कानून के मुताबिक, ऑनलाइन मनी गेमिंग को ‘गुड्स’ माना जाता है, और इस पर 28 फीसदी टैक्स लगता है. इन कंपनियों को GST के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, लेकिन विदेशी कंपनियां बिना रजिस्ट्रेशन के भारतीय बाजार में सट्टेबाजी करवा रही थीं.
ये भी पढ़ें- कौन है Dream11 का मालिक, जिनका मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
DGGI को मिले नए अधिकार
सरकार ने DGGI को IT Act, 2000 की धारा 79(3)(b) और IGST Act, 2017 की धारा 4a(3) के तहत अवैध विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग वेबसाइटों और ऐप्स को बंद करने के नोटिस जारी करने का अधिकार दिया है.
IPL के चलते बढ़ी सख्ती
IPL के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी में तेजी आती है. इसे देखते हुए DGGI ने अपनी नजरें और पैनी कर ली हैं. सरकार का कहना है कि यह कदम अवैध सट्टेबाजी को रोकने के लिए जरूरी है.