सरकार ने होम अप्लायंसेज और स्टील आइटम सहित कुल 150 प्रोडक्ट्स को QCO के लिए किया अनिवार्य, देखें सूची
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने कहा कि 150 प्रोडक्ट्स को एडवांस में लिस्ट कर दिया गया है ताकि जागरूकता बनी रहे. BIS इन आदेशों के इंप्लीमेंटेशन की देखरेख करेगा. हालांकि इस लिस्ट में वैक्यूम क्लीनर, स्टेनलेस स्टील के बर्तन और मसाज प्रोडक्ट सहित कई अलग प्रोडक्ट शामिल हैं.
सरकार ने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए घरेलू प्रोडक्ट्स से लेकर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स तक 150 से अधिक प्रोडक्ट के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCOs) को अनिवार्य कर दिया है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने कहा कि 150 प्रोडक्ट्स को एडवांस में लिस्ट कर दिया गया है ताकि जागरूकता बनी रहे. इन अनिवार्य मानकों का दायरा विभिन्न क्षेत्रों तक बढ़ाया गया और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग एनफोर्समेंट डेट है.
कौन से प्रोडक्ट है शामिल?
BIS इन आदेशों के इंप्लीमेंटेशन की देखरेख करेगा. हालांकि इस लिस्ट में वैक्यूम क्लीनर, स्टेनलेस स्टील के बर्तन और मसाज प्रोडक्ट सहित कई अलग प्रोडक्ट शामिल हैं. 250V सिंगल फेज या 415V तीन फेज बिजली पर चलने वाले इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज के लिए अनुपालन की आखिरी तारीख 20 मार्च तय की गई है.
वहीं फर्नीचर इंडस्ट्री में, ब्लॉक बोर्ड, प्लाईवुड और वूडन फ्लश डोर जैसे प्रोडक्ट को बनाने के दौरान मैन्युफैक्चरर को क्वालिटी से जुड़े नियमों का पालन करना होगा. इससे इतर, स्टील सेक्टर में हॉट-रोल्ड और कोल्ड-रोल्ड स्टील स्ट्रिप्स सहित दूसरे वस्तुओं के लिए रेगुलेशन का सामना करना पड़ता है जबकि घरेलू सेक्टर में इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर से लेकर सोलर वॉटर हीटर तक, इस प्रणाली में सब कुछ शामिल है.
क्यों उठाया गया ये कदम?
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने कहा, QCO को बेकार सामान के इंपोर्ट को रोकने और ग्राहकों तक अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है. QCO के कवरेज के तहत उत्पादों की संख्या 2014 में 106 से बढ़कर अक्टूबर 2024 तक 732 से अधिक कर दी है. यह कदम भारत की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग मानकों को बढ़ाने और कम क्वालिटी वाले इंपोर्ट की आमद को रोकने के लिए उठाया गया है.